गुडग़ांव (अशोक): रंगों का त्यौहार होली को लेकर सभी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इस त्यौहार को मनाने में अभी 5-6 दिन शेष हैं। साहित्य एवं कला से संबंधित संस्थाओं व इनसे जुड़े कलाकारों में भी होली के रंगों को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में हरियाणा कला परिषद भी गुडग़ांव में कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।
परिषद के निदेशक अजय सिंहल ने बताया कि गुरूग्राम में पहली बार होली के अवसर पर हरियाणवीं लोक संगीत व नृत्य का कार्यक्रम का आयोजन सैक्टर 14 स्थित राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आगामी 10 मार्च की सांय किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा सभ्यता एवं संस्कृति से जुड़े लोकनृत्य की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क होगा।
इस कार्यक्रम में हरियाणा के लोकांचल में होली के अवसर पर गाए जाने वाले लोकगीतों एवं नृत्यों का मंचन 35 कलाकारों का दल करेगा। इस आयोजन में मुख्य रुप से पूर्व मंत्री सीताराम सिंगला, सुधा यादव, भानीराम मंगला, उमेश अग्रवाल, राज निर्भिक, जीएल शर्मा, अनुराग बक्शी, दीपक जैन, पवन जिन्दल, नरेश अग्रवाल, सुनील कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, देवेन्द्र कुमार व शरद गोयल सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि परिषद हरियाणा सरकार की स्वायत्त संस्था है जो विभिन्न पर्वों-उत्सवों के अवसर पर हरियाणवीं संस्कृति को जीवित रखने के लिए कलाकारों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है।