जान मोहम्मद की मां की मृत्यु पर सांत्वना देने पहुंचे ओ पी चौटाला

Font Size

यूनुुुुस अलवी

मेवात:  जिला पार्षद एंव इनेलो पार्टी के पुन्हाना विधान सभा अध्यक्ष जान मोहम्मद कि मां के मृत्यु के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला उनके परिवार को सात्वना देने के लिये गांव अकबरपुर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने जिला पार्षद जान मोहम्मद और उनके परिवार को संात्वना देते हुऐ कहा कि इनेलो पार्टी हर दुख कि घडी में साथ रहेगी।
 
इस मौके पर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलयास, इनेलो जिला अध्यक्ष बदरूदीन सहित काफी नेता मौजूद थे। आप को बता दे कि जान मोहम्मद कि मां मूहूरबी का इंत्काल 23 जनवरी को हो गया था। वह गांव कि सरंपच भी रही थी। इसके अलावा जानमोहम्मद के पिता दरोगा खां, जान मोहम्मद गांव के सरपंच रहे चुके हंैं तथा फिलहाल जान मोहम्मद कि पत्नि गांव कि सरंपच है और वह जिला पार्षद भी रह चुकी है।

You cannot copy content of this page