दर्दनाक हादसा: शादी के 8 घंटे बाद ही करंट लगने से दुल्हा की मौत

Font Size

: मेवात क्षेत्र में छाया मातम का माहौल

यूनुस अलवी

 
मेवात:     अभी दुलहन से पूरी दिल कि बात भी करी कि थी, शादी के आठ घंटे बाद ही दुल्हा कि बिजली का करंट लगने से दर्दनाम मौत हो गई। इस मौत से गांव में ही नहीं बल्कि इलाके में शौक कि लहर दौड गई है। इस मौत से शादी कि खुशियां मातम में बदल गई। फिलहाल परिजनों ने इसे कुदरत का फैंसला मानते हुऐ उसे सुपर्द-ए-खाक कर दिया है। उनकी मिटटी में हजारों लोगों ने भाग लिया। मृतक गांव बादली के सरपंच जावेद का भतीजा है। वह बीटेक करने के बाद दिल्ली में किसी प्राईवेट कंपनी में नौकरी कर रहा था।
 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार पुन्हाना खंड के गांव बादली निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र सहूद खान बीटेक करने के बाद दिल्ली में एक प्राईवेट कंपनी में नोकरी करता है। नूंह कि रहने वाली एमए, बीएड जमशीदा के साथ 26 फरवरी को मोहम्मद शाहिद कि शादी हुई थी। दिन में शादी समारोह होने कि वजह से मोहम्मद शाहिद दुल्हन को लेकर अपने घर शाम करीब 9 बजे पहुंच गया था। शाहिद ने रात में अपनी पत्नि के साथ आखरी सैल्फी लेकर दिखा दिया कि वह अपनी दुल्हन के साथ बेहद खुश है। शाहिद सोमवार को सुबेह करीब 5 बजे नहाने के लिये खडा हुआ। उसने गर्म पानी करने के लिये बिजली की रोड को जैसे ही बिजली के स्विच में लगाया तो अचानक उसमें करंट आ गया और शाहिद को बिजली का इतना जबरजस्त करंट लगा कि वह बेहोश हो गया।
 
  मृतक के चाचा एंव गांव बादली के सरपंच जावेद का कहना है कि दुल्हन कि चीख पुकार सुनकर दुल्हन के कमरे कि तरफ सभी लोग दौडे और इलाज के लिये शाहिद को अस्पताल ले जाने लगे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तौड दिया। गांव के लोगों का कहना है कि इस मौत से उनके गांव बादली ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में गम का माहौल है। वहीं मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
दर्दनाक हादसा: शादी के 8 घंटे बाद ही करंट लगने से दुल्हा की मौत 2

You cannot copy content of this page