दिल्ली में एक दुकान में लगी आग बुझाने में दो दमकल कर्मियों की मौत

Font Size

दो बुरी तरह झुलसे, हालत नाजुक

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने से अफरता तफरी का माहौल बन गया और आग बुझाने की कोशिश कर रहे दो दमकल कर्मियों की एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो दमकलकर्मी घायल भी हो गए।

बताया जाता है कि दमकल विभाग का एक दल सुबह साढ़े पांच बजे आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा था। आग बुझाने की कोशिश के दौरान ही सिलेंडर में विस्फोट हो गया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया है कि दो दमकलकर्मी हरि सिंह मीणा और हरि ओम विस्फोट के बाद फैली आग से घिरकर बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गयी।

इस घटना में दो अन्य दमकल कर्मी नवीन और रविंदर सिंह घायल हो गए। उनका इलाज बीएल कपूर अस्पताल में चल रहा है । उनकी भी हालत नाजुक बताई जाती है। अधिकारी ने बताया कि हमें तडक़े लगभग साढ़े पांच बजे विकासपुरी स्थित लाल बाजार के एच ब्लॉक की एक छोटी सी दुकान में आग लगने की जानकारी मिली। दो दमकल गाडय़िों को मौके पर रवाना कर दिया गया था। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।

 

You cannot copy content of this page