हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है
यूनुस अलवी
मेवात : पति की मौत के बाद जमीन छीनने के नियत से फिरोपुर झिरका में एक महिला कि उसके जेठ, जेठानी ने अपने परिवार के साथ मिलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं 11 महिना महिला के पति की हुई मौत के लिये भी जेठ और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। पुलिस ने मृतक महिला के भाई हसन मोहम्मद कि शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव धनौता कि मृतक जायदा के पिता अबदुल मजीद ने बताया कि करीब 25 साल पहले उसने अपनी बेटी कि शादी फिरोजपुर झिरका निवासी जान मोहम्मद के साथ कि थी। जाहिदा के तीन लडकी और एक लडका पैदा हुऐ हैं। करीब 11 महिने पहले अचानक उसके दामाद कि मौत हो गई थी। उसने बताया कि दामाद कि मौत के बाद जेठ हारून कि नजर मृतक जान मोहम्मद कि जमीन पर गढ गई। जिसकी वजह से हारून ने जान मोहम्मद कि मौत के बाद से ही उसकी बेटी मृतक जायदा को मारना, पीटना और तंग करना शुरू कर दिया था। यहां तक कि उसका जेठ हारून वह फिरोजपुर झिरका में रहने भी नहीं देता था और वह गाली गलौंच कर उसे घर से भगा देता था जिसकी वजह से वह अधिक्तर समय माईके में ही रहती थी। अभी 9 दिन पहले ही मृतक जायदा माईके से फिरोजपुर झिरका आई है। उन्होने बताया कि उसकी बेटी कि मौत की सूचना खुद हारून ने फोन पर दी लेकिन कैसे मरी ये बात बताने से पहले ही उसने अपना फोन काटकर बंद कर लिया।
वहीं मृतक जायदा कि भाबी साहिना का कहना है कि आरोपी जेठ, जेठानी और उसका बेटा उसकी नंद के साथ अक्सर मारपिटाई करते रहते थे। वे कई बार उनको संझाने भी आये लेकिन उसके जेठ उनको भी मारने पीटने के लिये उतारू हो जाता था। उन्होने बताया कि करीब 11 महिने पहले उसके नंदेव कि पेट दर्द कि वजह से अचानक मौत हो गई थी। साहिना का आरोप है कि अब उनको पूरा शक हो रहा है कि उसके नंदेव जान मोहम्मद कि अपने आप मौत नहीं हुई बल्कि उसकी नंद कि तरफ ही उसे कुछ खिलाकर मारा होगा।
वहीं पुलिस ने मृतक महिला के भाई हसन मोहम्मद कि शिकायत पर मृतक महिला के जेठ हारून, जेठानी मैमूना और जेठ का लडका वसीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।