Font Size
यूनुस अलवी
नूंह: उपायुक्त मनीराम शर्मा ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिले के सभी वीएलई व अधिकारियों की कैश-लैस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने वीएलई को मोटीवेट किया तथा उनकी परेशनियों को सुनकर उन पर विचार करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी वीएलई को कहा कि वे अपने मोबाईल में एसबीई बडडी डाउनलोड करके एक दुसरों को पैसे आसानी से भेज सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि भारत विकासशील देश है जो आने वाले समय में विकसित होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत एवं शक्तिशाली बनाने के लिए आम नागरिक की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समाज व राष्ट्रहित में कार्य करना होगा, तभी राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल होगा। साथ ही कहा कि सभी प्रकार के लेनदेन के कार्य मोबाईल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, आधार बैंकिंग, पेटीएम, प्रीपेड कार्ड, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त करके स्वयं भी करें और आमजन को भी इस बारे जागरूक करे। उन्होंने कहा कि सभी खाताधारक संबंधित बैंक शाखा में जाकर मोबाइल व आधार नंबर को अपने बैंक खाता से लिंक करवाए। इसके उपरान्त संबंधित बैंक द्वारा उपभोक्ताओं को एमएमआईडी कोड एवं एमपिन कोड दिया जाएगा, जिसके माध्यम से कोई भी उपभोक्ता कैश लैश ट्रांजेक्शन कर सकता है।
सीएससी प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि गांव स्तर पर जो भी कार्य होगा उसे सीएससी के माध्यम से कराया जाएगा। जिससे की आम-जन मानस को सरकारी सेवाएं घर बैठे प्राप्त हो सकें। जिला मैनेजर सराफत हुसैन ने बताया कि जिले में लगभग 250 सीएससी कार्यरत है जो लोगों उसी गांव में मौके पर रिहासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व बुढ़ापा पेंशन के आवेदन फार्म के साथ-साथ 228 प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी सेवाएं लोगों को प्रदान कर रही है। इस मौके पर तहसीलदार नूंह बस्तीराम ने बताया कि अब ग्राम सचिवालय व सीएससी सेंटर (अटल सेवा केंद्र)पर ही बैठ कर वहां का कार्य पूरा करेंगें। ताकि लोगों को सही समय पर सरकारी ई-सेवाएं प्रदान की जा सकें।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला समाज कल्याण अधिकारी विरेंद्र सिंह, तहसीलदार नूंह बस्तीराम, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नूंह विरेंद्र सिंह,एडीआईओ नदीम अख्तर, ई-जिला मैनेजर मौ. आरिफ, डी.एम. सराफत हुसैन, सहित जिले के सभी वीएलई मौजूद थे।