लाईव पशु शो का भी होगा आयोजन
चंडीगढ़: हरियाणा में तीन दिवसीय एग्री लीडरशिप समिट-2017 का आयोजन 17 से 19 मार्च तक सुरजकुंड ग्राऊंड मेला, सुरजकुंड, फरीदाबाद में किया जायेगा।
यह जानकारी आज हरियाणा सचिवालय में एग्री लीडरशिप समिट-2017 की आयोजन समीति की हुई बैठक के दौरान दी गई।
बैठक में कृषि विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के समिट का उद्देश्य हरियाणा स्वर्ण जयन्ती महोत्सव मनाना, हरियाणा को पेरी-अर्बन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना तथा कृषि-व्यापार और विपणन के नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करना है। बैठक में बताया गया कि समिट में सेमिनार, स्काइप के माध्यम से विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और वैश्विक संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के पेशेवरों से बातचीत, प्रर्दशनी तथा लाईव पशु शो का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया गया कि पहले दिन के कार्यक्रम का नोडल विभाग पशुपालन,दूसरे दिन के कार्यक्रम का नोडल विभाग कृषि तथा बानवानी, तीसरे दिन के कार्यक्रम का नोडल विभाग हैफेड, हरको बैंक, हैक, एचडीडीएफ, एचएलआरडीसी, एचएसएसबी, तथा एचएसएससीए होगा।