गुरुग्राम: मंगलवार 24 जनवरी 2017 को रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर -31 गुरुग्राम एवं लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘Say No to Polythene – Save Mother Earth’ के अंतर्गत रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर -31, में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ कोे पॉलिथीन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमेन लायन डी. वी. तनेजा, लायंस क्लब गुड़गाँव सिटी, लायन अनुराग बक्शी , लायन कर्नल एस. के. सोबती, लायन प्रमोद सलूजा व श्री राजीव कुमार उपस्थित थे।
विद्यालय की अध्यापिका रमा बेर्नजी ने कार्यक्रम का आरम्भ किया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय की स्टूडेंट काउंसिल की प्राइम मिनिस्टर इशिता कपूर ने विषय की जानकारी दी।
स्टूडेंट काउंसिल की एनवायरमेंट मिनिस्टर दिपानशी रैना ने च्वसलजीमदम से होने वाले नुकसान की जानकारी दी।
‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ परियोजना के अध्यक्ष लायन डी. वी. तनेजा ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार पॉलिथीन वातावरण को दूषित करते है जो आने वाली पीढ़ी के लिए जहर के समान धातक हो सकते है।
लायन अुनराग बक्शी ने अपने संबोधन में छंजनतम से खिलवाड़ न करने की सलाह दी।
इस अवसर पर जूट से बने बैग भी वितरित किए गए और यह संकल्प करवाया कि अब वे प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करेंगे।
अन्त में रेयान इंटरनेशनल स्कूल की नीरज बत्रा ने अध्यापकों की भूमिका को प्राथमिकता देते हुए कहा कि वह बच्चों को इस विषय में जागरुक करके अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते है।
स्टूडेंट कौंसिल की एनवायरमेंट मिनिस्टर दिपानशी रैना ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का अभार प्रकट करते हुए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की कामना की।
‘Say No to Polythene’ के अंतर्गत रेयान इंटरनेशनल में कार्यशाला का आयोजन
Font Size