विधायक ने 2 करोड़ से बनने वाले रास्ते की रखी आधारशिला

Font Size
यूनुस अलवी
 
मेवात:   विधायक से रहीश खान ने पुन्हाना के गुलालता, राजपुर, रसूलपुर, जालीका, खोंटा-पट्टी सहित एक दर्जन गांवों में जनता दरबार लगाकर लोगों कि समस्यऐ सुनी। इस मौके पर उन्होने करीब दो करोड कि लागत से बनने वाले रास्तों का शिलान्यास किया। गांवों में पहुंचने पर विधायक का फुलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। जनता दरबार विधायक ने लोगों की समस्या सुनने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान करने के आदेश दिए। विधायक के दरबार में स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, बिजली आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 
 
गांव गुलालता में समारोह को सम्बोधित करते हुऐ विधायक रहीश खान ने कहा कि मनोहर सरकार में पुन्हाना हल्के के विकास लिए दिल खोलकर कर राशी दी जा रही है। जिससे आने वाले समय में पुन्हाना भी विकास में किसी अन्य हल्के से पीछे नहीं रहेगा। पिछले सरकारों में रहे विधायकों की अनदेखी से पुन्हाना सबसे पिछडा हुआ हल्का था, लेकिन भाजपा सरकार में हल्के में सबसे अधिक विकास कराकर हल्के में रिकार्ड विकास कार्य कराकर आगे ले जाया जाएगा।
 
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 3 दिसंबर को हुई पुन्हाना रैली में  400 करोड की घोषनाएं की थी। जिनको पूरा करते हुए 80 लाख से बिसरू से गुलालता रोड, 30 लाख से खोंटा से गुलालता रोड, 15 लाख से खोंटा में इंटरलाकिंग रोड,  गुलालता गांव में 50 लाख की लागत से इंटरलाकिंग रास्ता बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास रखते हुए सभी रास्तों को पक्का कराया जाएगा। इस अवसर पर हुक्कड़ सरपंच गुलाता, मास्टर इमरत, मुबीन रसूलपुर, समसुद्ीन नकनपुर, महबूब हिंगनपुर, तैयब शाहचौखा, आफताब गुलालता, जमील गुलालता, खुर्शीद नंबरदार, जाकीर, कमरू, चंदरू, कमाल, सेखावत, आसू पूर्व सरंपच, वहीद सरपंच, जुम्मा रसूलपुर, उस्मान, एसएमओ डा.अतुल चौधरी, कासिम खान नीरिक्षक सहित अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page