पिनगवां में खुले में शौच करने वालों की निगरानी करती है ओडीएफ कमेटी 

Font Size
यूनुस अलवी
 
मेवात:  पिनगवां कस्बे के सौ फीसदी ओडीएफ यानि खुले में शौचमुक्त होने के बाद शनिवार को कस्बे ही ओडीएफ कमेठी के सदस्य और कस्बा पिनवगां के सरपंच और थाना प्रभारी कुलदीप सिंह कि अगुवाई में सुबेह पांच बजे से सात बजे तक गांव के जंगल का दौरा किया। 
 सरपंच संजय सिंगला उर्फ बिल्लू ने बताया कि उनका गांव शत प्रतिशत ओडीएफ हो चुका है। इसके बावजूद भी कोई आदमी खुले में शौच करने ना जाये इसके लिये उन्होने गांव के साथ सदस्यों कि एक कमेठी बना रखी है जो सुबेह पांच बजे से सात बजे तक गांव के बाडों यानि जंगल में शौच के लिये जाने वाले रास्तों पर निगरानी करती है।
 
 
 सरपंच का कहना है कि मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा कि कोशिशों के चलते उनका गांव शत प्रतिशत ओडीएफ होने में कामयाब रहा है। उनका कहना है कि अब से पहले उनके गांव से गुजरने वाली गलियों में लोग खुले में शौच करते थे जिससे रास्तों में भारी गंदगी हो जाती थी। गंदगी कि वजह से उन रास्तों से निकलना मुस्किल होता था। लेकिन जब से उनका गांव ओडीएफ बना है तब उनके गांव कि सुंदरता बढ गई है। उन्होने प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री और जिले के डीसी और अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
 
 
आप को बता दे कि पिनगवां ग्राम पंचातय को सरकार और प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वहीं पिनगवां जिले कि पहली ऐसी पंचायत है जिसमें सीसी टीवी के जरियें कस्बा पर नजर रखी जाती है। वहीं करीब तीन महिने में कस्बा को फ्री वाईफाई से जोडने कि योजना पर काम चल रहा है। 
 
  इस मौके पर सरपंच संजय सिंगला, पिनगवां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, साबिर, सरपू कुरैशी, लियाकत, रजाक, संजय गौतम, संतौश, संजय अक्कू सहित कई सदस्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page