पुलिस ने नंबर मिटे डंफरों पर अपनी मौजूदगी में लिखवाए नंबर

Font Size
यूनुस अलवी
 
 मेवात :    मेवात कि सडकों पर बिना नंबरों के दौड रहे डंफरों पर पुलिस कप्तान मेवात के आदेश पर पुलिस खुद अपने खर्चे पर डंफरो पर नंबर प्लेट लिखवा रही है। पुलिस का ये अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। एक सप्ताह के बाद मेवात पुलिस ऐसे बिना नंबरों के वाहनों से सख्ती के साथ पैश आऐगा। पुलिस ने मेवात जिला के नूंह अलवर रोड पर फिरोजपुर झिरका, आकेडा पुलिस चौकी आदी स्थानों पर बिना नंबरों के या नंबर मिटे हुऐ वाहनों के खासतौर से डंफर और ट्रकों पर पुलिस ने नंबर लिखवाने के लिए पेंटर बेठा रखे है।
 
 
  मेवात पुलिस कप्तान कुलदीप सिंह ने बताया कि मेवात जिला कि सडकों पर चलने वाले वाहनों पर या तो लोगो ने नंबर नहीं लिखवा रखे हैं या फिन उन पर नंबर मिटे हुऐ हैं। कई बार सडक हादसा करके भागने वाले वाहनों पर नंबर ना होने कि वजह से उनके नंबर लिए नहीं जा पाते हैं। जिसकी वजह से ऐसे वाहनों कि पहचान करना मुश्किल हो जाता है। उन्होने बताया कि खासतौर से डंफरों पर मिटे हुऐ नंबरों को पुलिस अधिकरियों कि मौजूदगी में लिखवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। उसके बाद बिना नंबर लिखे पाये जाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कि जाऐगी। ऐसे वाहनों का चालान तो होगा ही साथ ही उनको जब्त भी किया जा सकेगा।
पुलिस ने नंबर मिटे डंफरों पर अपनी मौजूदगी में लिखवाए नंबर 2

You cannot copy content of this page