कैराका माईनर में पानी नहीं आने पर डीसी को ज्ञापन

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: कैराका माईनर नहर में काफी समय से नहरी पानी ना आने कि वजह से दो दर्जन से अधिक गावों कि फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है। गांव कैराका निवासी एंव बार एसोसिएशन मेवात के पूर्व अध्यक्ष महमूदुल हसन और शौकत अली ऐडवोकेट कि अगवाई में शुरूक्रवार को एक दर्जन किसान मेवात उपायुक्त मणिराम शर्मा से मिले और उनकी नहर में पानी छोडे जाने के लिये डीसी को ज्ञापन सौंपा। वहीं डीसी ने जल्द पानी छोडने के लिये सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आदेश दिये।
ऐडवोकेट महमूदुल हसन और शौकत अली ऐडवोकेट ने बताया कि कैराका माईनर में काफी समय से नहरी पानी नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से करीब एक दर्जन से अधिक गावों कि गेंहू, सरसों आदि कि फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होने बताया कि इस बारे में उन्होने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होने बताया कि इस नहर के पास उनकी खुद कि भी करीब 50 एकड जमीन है जो बिना पानी के खराब हो रही है। उनका कहना है कि वैसे डीसी ने उनके ही सामने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पानी छोडने के आदेश तो दे दिये हैं लेकिन पानी कम छोडा जाता है ये तो बाद में ही पता चल सकेगा।

You cannot copy content of this page