औद्योगिक विकास के लिए श्रमिक-प्रबंधन में दोस्ताना माहौल जरूरी : आर्य

Font Size

शॉप एक्ट को पूरी तरह से ऑनलाईन करने की मांग : आर एल शर्मा 

कारखाना अधिनियम के लिए जागरूकता की आवश्कता : मैनी 

गुरुग्राम : श्रमिक और प्रबंधन दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है और दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे है। इसलिए उद्योगिक विकास के लिए दोनों में दोस्ताना माहौल आवश्यक है। उक्त विचार गुडग़ांव के एडिशनल लेबर कमिश्नर जयवीर आर्य ने व्यक्त किए। श्री आर्य लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर इंडस्ट्रीयल डवैलोपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष जी पी गुप्ता व महासचिव दीपक मैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के संयोजक एडवोकेट आर एल शर्मा ने मुख्य अतिथि कोऔद्योगिक विकास के लिए श्रमिक-प्रबंधन में दोस्ताना माहौल जरूरी : आर्य 2 एसोसिएशन का परिचय देते हुए बताया कि श्रमिक पक्ष से वे प्रबंधन पक्ष से श्रम विभाग व श्रम न्यायलय में विवादों की पैरवी करने वाले अधिकृत प्रतिनिधियों की एसोसिएशन है। जोकि वर्ष 2005 से श्रमिकों, प्रबंधनों एवं श्रम विभाग के बीच सामांजस्य का सेतु के रूप में कार्य कर रहा है और गुरूग्राम में उद्योगिक शांति को कायम रखने में श्रम विभाग का सहायक रहा है। संयोजक आर एल शर्मा ने मुख्य अतिथि को एसोसिएशन के सदस्यों और प्रबंधनों की कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि शॉप एक्ट को पूरी तरह से ऑनलाईन किया जाए।

 

लेबर वैलफेयर फंड अधिनियम में प्रत्येक अंश दाता को डेथ का मुआवजा लेबर वैलफेयर फंड की तरफ से मिलना चाहिए। उन्होनें बताया कि ठेका अधिनियम व बीओसीडब्लू एक्ट में ऑनलाईन पंजीकरण होना चाहिए। इसके साथ-साथ संयोजक आर एल शर्मा ने मुख्यअतिथि को एसोसिएशन के कार्यालय एवं सदस्यों के चेंबरों के लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए भी निवेदन किया।

 

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रम कानून के तहत सभी सुविधाओं को ऑनलाईन कर दिया गया है। जिसमें 300 से ज्यादा विषयों को ऑनलाईन किया है जिनकी परिपालना के लिए शीघ्र ही आईटी विभाग की सहायता ली जाएगी। जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को बुलाकर एक ट्रेनिंग प्रोग्राम भी करवाया जाएगा। गौरतलब है कि जिस समय लेबर लॉ एडवाईजर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा एडिशनल लेबर कमिश्रर से समक्ष मांगे उठाई जा रही थी उसी समय पंचकूला में श्रमिक व प्रबंधन को और अधिक बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा के श्रम मंत्री नयाब सिंह सैनी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में श्रम विभाग की नई बेवसाईट का उद्घाटन किया गया। इस बेवसाईट से श्रमिकों और प्रबंधनों ऑनलाईन सुविधा का लाभ मिलेगा।

 

कार्यक्रम के दौरान जयवीर आर्य ने कहा कि उद्यमियों को कार्य करने में कोई दिक्कत नही आने देंगे। उन्होनें कहा कि एसोसिएशन के सदस्य विवादों का समझौता दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा करवाए। उन्होनें कहा कि श्रमिक व प्रबंधन समझौता वार्ता में हठधर्मी ना बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 70 फिसदी उद्योग गुरूग्राम में है और इसलिए सबसे ज्यादा कारखाना अधिनियम के तहत जागरूकता की आवश्यकता गुरूग्राम में है।

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष एस एस थिरियान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक और प्रबंधन के दोस्ताना माहौल से ही उदयोगिक विकास को गति मिलेगी। एसोसिएशन के संरक्षक जेएस सरोहा ने समझौता वार्ता के दौरान दोनों पक्षों को मिलकर विवादों के निपटारें पर जोर देने की बात कही। इंडस्ट्रीयल डवैलेपमेंट के अध्यक्ष जीपी गुप्ता व महासचिव दीपक मैनी ने कहा कि श्रमिक व प्रबंधन के नजदीक आने से ही दोस्ताना माहौल बनेगा व उद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

 

 

उन्होनें कहा कि उद्योगों में कारखाना अधिनियम के लिए जागरूकता की आवश्कता है। एसोसिएशन की मुख्य सलाहकार मनोरमा राणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरएन खौला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव केके गोसाई, एसके वर्मा, हरी नरायण सारस्वत, सचिव धनेश्वर त्यागी, जितेन्द्र निगानिया, ऐनी मलहौत्रा, संतोष शर्मा, आरसी भाटिया, दिनेश अग्रवाल, संजय शर्मा, इन्द्रपाल, जीएम सैनी, प्रताप सिंह चौहान, डाक्टर सुजान सिंह, भूप सिंह, अतर सिंह, महावीर गहलौत, वरिष्ठ अधिवक्ता हरकेश शर्मा व जेबी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page