एसवाईएल को लेकर कांग्रेस व भाजपा के चेहरे बेनकाब : अभय चौटाला

Font Size

 “अपनी ऊँगली कटवाकर शहीद होने का नाटक कर रहे हैं भूपेंद्र हुडा”

23 फ़रवरी को पंजाब में एसवाईएल की खुदाई के लिए इनोलो कार्यकर्ताओ की डियूटी लगाई

एसवाईएल को लेकर कांग्रेस व भाजपा के चेहरे बेनकाब : अभय चौटाला 2

जयशंकर सुमन , प्रधान संवाददाता 

फरीदाबाद:  इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि एसवाईएल को लेकर न तो कांग्रेस और न ही भजापा चाहती है की नहर की खुदाई हो जिसे लेकर आज दोनों पार्टियों के चेहरे बेनकाब हो चुके है. यह दोनों पार्टियां हरियाणा के विरोध में खड़ी हैं. क्योंकि हरियाणा चौधरी देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है इसलिए उनकी जिम्मेवारी बनती है की एसवाईएल का पानी हरियाणा में आये. एसवाईएल मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुडा अपनी ऊँगली कटवाकर शहीद होने का नाटक कर रहे है लेकिन इस मुद्दे को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा.

 
यह शब्द अभय चौटाला ने जिला फरीदाबाद के पार्टी कार्यालय में कहे. अभय चौटाला एसवाईएल मुद्दे को लेकर कार्यकर्ताओ की बैठक लेने आये थे जहाँ उन्होंने 23 फ़रवरी को पंजाब में एसवाईएल की खुदाई के लिए कार्यकर्ताओ की डियूटी लगाई वहीँ इस मौके पर जिला कार्यकर्ताओ ने उन्हें फावड़ा भेंट किया।       

 
एसवाईएल मुद्दे को लेकर आज अभय चौटाला फरीदाबाद के जिला कार्यालय में पहुचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और नहर की खुदाई को लेकर कार्यकर्ताओ की ड्यूटियां लगाई वहीँ इस मौके पर जिला कार्यकर्ताओ ने उन्हें फावड़ा भेंट किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा की एसवाईएल नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आ चुका है जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और प्रदेश की सरकार को कहा है कि नहर का निर्माण करे. लेकिन कही न कही प्रदेश और केंद्र की सरकार आना कानी कर रही है लेकिन उनकी पार्टी के कार्यकर्ता 23 फ़रवरी को नहर की खुदाई का काम करेंगे जिसके लिए आज उन्होंने फरीदाबाद के कार्यकर्ताओ की ड्यूटियां लगाई है.

 

उन्होंने कहा की आज न तो कांग्रेस और न ही भाजपा चाहती है की नहर की खुदाई हो आज दोनों के चेहरे जनता के बीच बेनकाब हो चुके है. दोनों पार्टियां हरियाणा के विरोध में खड़ी है.हरियाणा चौधरी देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है इसलिए उनकी जिम्मेवारी बनती है की एसवाईएल का पानी हरियाणा में आये. उन्होंने बताया की इस मुद्दे को लेकर 1 – 10 फ़रवरी तक वह जनजागरण अभियान शुरू करने वाले है उन्होंने बताया की उनकी पार्टी नयी मेम्बरशिप शुरू करेंगी और 25 लाख मेम्बर्स बनाये जाएंगे। 
अभय चौटाला ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की दोनों पार्टियां चाहती है की हरियाणा के किसानों को पानी न मिले जबकि हरियाणा के बटवारे के बाद यह नहर बन जानी चाहिए थी. जिसका मुख्य कारण कांग्रेस का शासन रहा वहीँ आज भाजपा भी कही न कही कांग्रेस से भी बड़ी विरोधी नज़र आ रही है. एसवाईएल मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को घेरते हुए उन्होंने कहा की इस मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा स्पष्ट दिखायी नहीं दे रहे है और वह सिर्फ ऊँगली कटवाकर शहीद होना चाहते है.

 

उन्होंने कहा की आज कांग्रेस की नेशनल लीडरशिप ने भी साफ़ कर दिया है कि पंजाब का पानी पंजाब में रहेगा। ऐसे में हुड्डा साफ़ करे की जो उनकी पार्टी की लीडरशिप का फैसला आया है क्या वह उसको मानता है या नहीं और अगर वह नहीं मानता तो उसे कांग्रेस से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा की हरियाणा के कमजोर मुख्यमंत्री की कमजोरी का नतीजा है जिसके कारण एसवाईएल का पानी नहीं मिल पा रहा है. आज प्रदेश की जनता भी कमजोर मुख्यमंत्री को लेकर चिंता में है की यह कैसा मुख्यमंत्री है जिसे दो – दो महीने प्रधानमंत्री भी मिलने का समय नहीं देते। उन्होंने दावा किया की आईएनएलडी कार्यकर्ताओ के अलावा अन्य लोग भी लाखो की संख्या में नहर की खुदाई करने पहुचेंगे आज प्रदेश की हालात यह है की यहाँ न तो भाजपा और न ही कांग्रेस दिखाई देती है और यदि आज चुनाव हो जाए तो दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा। 
इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेन्दर चौहान, अरबिन्द भारद्वाज, बल्लभगढ से ललित कुमार बंसल, सुभाष पांचाल, विष्णू सूद आदी नेताओ ने भी अपने विचार रखे

You cannot copy content of this page