Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : कल लघु सचिवलिया नूह में केशलेश को बढावा देने के लिए ज़िला प्रशासन नूह की तरफ से प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक डिजि धन मेला का आयोजन किया जा रहा है ।
ज़िला नुह में होने जा रही दिशा मीटिंग में बतौर अध्यक्ष पधार रहे केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस मेला में मुख्य अतिथि होंगे।
इस के अलावा इस मीटिंग को अटेंड करने आ रहे गुड़गांव डिवीजन के कमिश्नर व गुड़गांव लोकसभा एरिया रेवाड़ी,गुड़गांव तथा नुह के डीसी साहब भी इस मेला की सोभा बढ़ायेगें।
इस मेला में विभिन्न बैंक, सीएससी,आधार व केश लेश फ़ूड कोर्ट, पलवल ज़िले की मशहूर गोल गप्पे की चटकारा एक्सप्रेस व वीवा मोबाइल की स्टाल लागई गयी है।
आप सभी वीएलई, बैंक बीसी तथा बुद्धिजीवियो से निवेदन है कि आप इस मेला में उपस्थति दर्ज करा कर इस मेला को खुबशुरत बनाये।