यूनुस अलवी
मेवात: तीन दिसंबर 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पुन्हाना में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान खेलने की घोषणा पर अमल होना शुरू हो गया है। मेवात स्वास्थ्य विभाग ने पुन्हाना कि पीएचसी में कि दो एकड जमीन में संस्थान खोले जाने का प्रस्ताव तैयार कर सरकार कि मंजूरी के लिए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा को भेज दिया गया है। उप सिविल सर्जन डा.कमल मेहरा ने बताया कि पुन्हाना पीएचसी अस्पताल करीब 6 एकड जमीन में बना हुआ है।
उसमें से करीब दो एकड जमीन में एएनएम प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि पुन्हाना कि सीएचसी में बनने वाला प्रशिक्षण संस्थान पर करीब 3 करोड की लागत आऐगी, जिसमे लडकियों को प्रशिक्षण देने के लिए भव्य भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही लडकियों के लिए साईकिल स्टैंड और पार्क भी बनाया जाएगा। उन्होने बताया कि एएनएम प्रशिक्षण संस्थान शुरू होने से जहां मेवात की लडकियां प्रशिक्षण लेकर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सेवा दें सकेगी जिससे उन्हें रोजगार मिलने के साथ ही सुरक्षित शिशु-मातृत्व व टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्स सेवाओं के भी काफी फायदा होगा।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने तीन दिसंबर 2015 को पुन्हाना अनाज मंडी में आयोजित रैली मेे एएनएम प्रशिक्षण संस्थान बनाने की घोषणा की थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने इंस्टीमेट तैयार कर मंजूरी के लिए निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं व अतिरिक्त मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेज दिया है।
वही विधायक रहीश खान का कहना है कि पुन्हाना में बनने वाले एएनएम प्रशिक्षण संस्थान में कुल 30 सीटे होंगी। जिसमे से 50 प्रतिशत यानि 15 सीटे जिले की लडकियों के लिए आरक्षित होंगी। उन्होने कहा कि इससे मेवात कि बेटियों को काफी फायदा होगा।