मारुति कामगार यूनियन ने किया कार्यशाला का आयोजन
गुडग़ांव (अशोक ) : ऑटो मोबाइल क्षेत्र की अग्रणी मारुति सुजूकी के गुडग़ांव प्लांट की मारुति कामगार यूनियन द्वारा रविवार को मारुति में कार्यरत कर्मचारियों के 11वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए एक कार्यशाला मिशन परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों के बच्चों ने भाग लिया।
यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू व सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में प्रोफेशनल और मास्टर ट्रेनर द्वारा छात्रों की जिज्ञासा का समाधान किया गया। उन्हें समझाया गया कि समय का सदुपयोग किया जाना चाहिए, अपने विषय के टॉपिक पर फोकस करें, खान-पान का ध्यान रखें, धैर्य व संयम बनाए रखें।
छात्रों का एक सूत्रीय यही उद्देश्य होना चाहिए कि परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें। ट्रेनर द्वारा छात्रों को उनके विषयों की जानकारी भी दी गई। कामगार यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनका यह प्रयास रहेगा कि मारुति कर्मचारियों के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके, ताकि वे एक स्वस्थ व समृद्ध समाज का निर्माण कर सकें।