Font Size
गुरुग्राम। जिला में अब वोटर लिस्ट में फोटो रंगीन लगाई जाएगी जिससे पहले जो वोटर लिस्ट ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो लगी होने के कारण नीरस दिखाई देती थी, अब वह वोटरों की रंगीन फोटो के साथ आकर्षक नजर आएगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, जिनकी पालना में जिला गुरुग्राम की मतदाता सूची को रंगीन फोटोयुक्त बनाने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश ने जिला गुरुग्राम में पडऩे वाले चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 75-पटौदी, 76-बादशाहपुर, 77-गुरुग्राम व 78-सोहना में निवास करने वाले उन सभी मतदाओं से अपील की है कि मतदाता सूचियों में जिन मतदाताओं की अभी तक ब्लैक एण्ड व्हाईट फोटो है वे सभी अपने दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो बूथ लैवल अधिकारी (बीएलओ) को देने के लिए तैयार रखें।
उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ 25 जनवरी से सभी मतदाताओं के रंगीन फोटो प्राप्त करने के लिए घर-घर जाएंगे। उस दौरान उन्हें अपनी पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो अवश्य दें ताकि मतदाता सूची में रंगीन फोटो प्रकाशित की जा सके।