“स्कूल, कालेज के एनसीसी अधिकारियों के वेतन में ढाई से चार गुणा तक वृद्धि”

Font Size

12 साल बाद हुई है यह वृद्धि : रामविलास शर्मा 

1 अप्रैल 2017 से लागू होगी

"स्कूल, कालेज के एनसीसी अधिकारियों के वेतन में ढाई से चार गुणा तक वृद्धि" 2चंडीगढ़ :  हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि राज्य के स्कूल,कालेज व विश्वविद्यालयों में कार्यरत एनसीसी अधिकारियों के वेतन एवं भत्तों तथा कैडेटस के भत्तों में अढ़ाई से चार गुणा तक बढ़ौतरी की है। यह बढ़ौतरी करीब 12 साल बाद हुई है। देश के इतिहास में हरियाणा पहला राज्य है जिसने एनसीसी अधिकारियों के सभी भत्तों व वेतन में एक साथ इतनी ज्यादा वृद्धि की है। यह वृद्धि नए शैक्षणिक सत्र प्रथम अप्रैल 2017 से लागू होगी। इस वृद्धि से सरकार पर करीब 1.40 करोड़ रूपए अतिरिक्त भार पड़ेगा। 

वर्दी भत्ता को 1200 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए 

श्री शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के मापदंडों के आधार पर एनसीसी अधिकारियों के वर्दी भत्ता को 1200 रूपए से बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिया है। यह भत्ता पहले लैफ्टिनेंट का प्रथम कमिशन मिलने पर केवल एक बार दिया जाता था जबकि वर्तमान सरकार ने इसको बढाने के साथ ही प्रत्येक सात वर्ष के अंतराल पर देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एनसीसी की एक विंग से दूसरी विंग में ट्रांसफर होने पर 1200 रूपए भत्ता दिया जाता था,उसको बढ़ाकर हरियाणा सरकार ने 5000 रूपए कर दिया है। यह भत्ता पूरे सेवाकाल के दौरान केवल एक बार दिया जाता है। एनसीसी अधिकारियों के वर्दी रखरखाव भत्ता को 480 रूपए से बढ़ाकर 1800 रूपए प्रतिवर्ष कर दिया गया है।

सोसिएट एनसीसी अधिकारियों के मानदेय में भी कई गुणा वृद्धि

शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के मानदेय(ऑनरेरियम)में भी कई गुणा वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजन में लैफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी को अब 900 रूपए की से बढ़ाकर 2000 रूपए प्रतिमाह,कैप्टन को 1000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए,मेजर को 1100 रूपए से बढ़ाकर 3000 रूपए प्रतिमाह दिए जाएगा। इसी प्रकार जूनियर डिवीजन में थ्रड ऑफिसर को 700 रूपए से बढ़ाकर 1800 रूपए,सैकिंड ऑफिसर को 750 रूपए से बढ़ाकर 2000 रूपए ,फ्रस्ट ऑफिसर को 800 रूपए से बढ़ाकर 2200 रूपए और चीफ ऑफिसर को 850 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमाह दिए जाएगा। 

 

उन्होंने बताया कि एनसीसी के कैंप के दौरान एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों को सेना के अधिकारियों के समान वेतन दिया जाता है। इसको भी दो गुणा किया गया है। उन्होंने बताया कि लैफ्टिनेंट/समान अधिकारी को अब 8000 रूपए से बढ़ाकर 16000 रूपए,कैप्टन/समान अधिकारी को 9300 रूपए से बढ़ाकर 18600 रूपए,मेजर/समान अधिकारी को 11300 रूपए से बढ़ाकर 22600 रूपए दिए जाएंगे। इसी प्रकार थ्रड ऑफिसर को 3250 रूपए से बढ़ाकर 6500 रूपए,सैकिंड ऑफिसर को 4400 रूपए से बढ़ाकर 8800 रूपए,फ्रस्ट ऑफिसर को 5400 रूपए से बढ़ाकर 10800 रूपए,चीफ ऑफिसर को 6600 रूपए से बढ़ाकर 13200 रूपए दिए जाएंगे।

दैनिक भत्ता भी बढ़ाया 

श्री शर्मा ने बताया कि एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों के दैनिक भत्ता को 35 रूपए से बढ़ाकर 130 रूपए प्रतिदिन,एनसीसी कैडेटस का भी 30 रूपए से बढ़ाकर 125 रूपए प्रतिदिन,केयर टेकर भत्ता सीनियर डिवीजन में 500 रूपए से बढ़ाकर 1500 रूपए और जूनियर डिवीजन में 400 रूपए से बढ़ाकर 1200 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अलावा वार्षिक प्रशिक्षण ग्रांट में भी तीन गुणा बढ़ौतरी की गई है। प्रत्येक एनसीसी कंपनी के लिए दी जाने वाली ग्रांट को 2000 रूपए से बढ़ाकर 6000 रूपए तथा प्रत्येक एनसीसी ट्रूप के लिए 1000 रूपए से बढ़ाकर 3000 रूपए प्रतिवर्ष कर दी गई है। 

 

 शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश व हरियाणा के इतिहास में प्रथम बार उपरोक्त सभी भत्ते एक साथ लागू किए गए हैं जो कि राज्य सरकार की शिक्षकों व विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के प्रति सोच को दर्शाता है।

You cannot copy content of this page