220 से अधिक परिवारों को हाथोंहाथ कनेक्सन जारी कर दिया
दो से तीन हजार परिवारों को मिलेंगे कनेक्सन
गुरुग्राम: शहर के राजेंद्र पार्क इलाके में युवा समाजसेवी प्रदीप दहिया की कई दिनों की मेहनत रंग लाने लगी है. उनके व्यक्तिगत प्रयास से अब क्षेत्र के ऐसे परिवारों को एल पी जी गैस कनेक्सन मिलने लगा है जो सालों से इस सुविधा से वंचित थे. अब कई दिनों से उनकी कोशिश से सुपरफाइन गैस एजेंसी प्रबंधन ने यहाँ बजघेरा रोड स्थित श्री दहिया के कार्यालय में कनेक्सन शिविर आयोजित कर अब तक 220 से अधिक परिवारों को कनेक्सन जारी कर दिया है. इसमें कनेक्सन पाने वालों में कई दिव्यांग व्यक्ति भी शामिल हैं. यह कनेक्सन निःशुल्क दिया जा रहा है .
अब तक लोग गैस एजेंसी के चक्कर लगाते थे, लेकिन अब राजेंद्र पार्क इलाके व सूरत नगर एवं दौलताबाद से लगती सभी आवासीय कालोनियों के परिवारों को इलाकें में ही गैस कनेक्सन देने की व्यवस्था युवा समाज सेवी प्रदीप दहिया की कोशिश से हो गयी है. बताया जाता है कि श्री दहिया ने इसके लिए कई गैस एजेंसी के प्रबंधन से लिखित मांग की थी. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी परिवारों को गैस कनेक्सन देने के आदेश को आधार बनाते हुए इसकी कोशिश की. गौरतलब है कि राजेंद्र पार्क के हजारों परिवार अब भी ऐसे हैं जिन्हें इस सुविधा से वंचित रखा गया है. इसलिए यहाँ शिविर लगा कर लोगों को गैस कनेक्सन जारी करने की मांग दहिया ने है.
खबर है कि दहिया की मांग पर अशोक विहार की सुपरफाइन गैस एजेंसी प्रबंधन ने राजेन्द्र पार्क में पिछले एक सप्ताह से शिविर आयोजित कर आम लोगों को गैस कनेक्सन मौके पर ही जारी करना शुरू कर दिया है. एजेंसी प्रबंधन के अनुसार अब तक इलाके के 1500 से अधिक लोगों ने गैस के लिए जानकारी हासिल की है और वे अपने आवेदन तैयार करवा कर अपना कनेक्सन प्राप्त कर लेंगे. खास बात यह है कि प्रदीप दहिया के कार्यालय में आयोजित इस शिविर में लोगों को हथोहाथ कनेक्सन दिए जा रहे हैं. इसमें कनेक्सन जारी करने का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है केवल सिलेंडर, रेगुलेटर और पाइप की कीमत ली जाती है. इलाके के लोग इस प्रकार की सुविधा से बेहद खुश हैं क्योंकि प्रदीप दहिया स्वयं, लोगों की इसमें सहायता कर रहे हैं और गैस कनेक्सन की प्रति उन्हें सौप रहे हैं.
इस सम्बन्ध में गैस एजेंसी प्रबंधन ने बताया कि यह शिविर अभी और जारी रहेगा और इलाके के दो से तीन हजार परिवारों को गैस कैक्सन हाथों हाथ जारी किया जायेगा. इसके लिए स्थानीय आवेदक को आधार कार्ड और दो फोटो जमा करना होता है जबकि बाहर से आये परिवारों को आधार कार्ड , रेंट एग्रीमेंट की कॉपी और दो फोटो जमा कराने होते हैं.
इस व्यवस्था से लोगों में ख़ुशी की लहर है. लोगों को वर्षों से वंचित इस सुविधा को प्राप्त करने का मौका मिल गया है.