केंटर व बाइक टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Font Size

 यूनुस अलवी

 
मेवात : मेवात ज़िला के नूंहं-अलवर रॉड पर गांव दोहा मोड़ पर केंटर द्वारा बाइक में टक्कर मारने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालो में तीनों चाचा भतीजे हे जो राजस्थान के जिला अलवर के गांव हाजीपुर के रहने वाले हे। मृतक रशीद के भाई फारुख ने बताया कि बृस्पतिवार को रशीद, आरिफ और जमशेद जो एक ही परिवार से चाचा भतीजे हे।
 
 
तीनों मेवात के गांव दोहा हे आपने बहनोई से उधार के पैसे लेने के लिए बाइक से आये थे। जब वो पैसे लेकर वापिस घर जा रहे थे गांव दोहा के मोड़ के पास अलवर की और से तेज़ रफ़्तार से आ रहे तूड़ी से भरे केंटरा ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी जिससे तीनो केंटरा के नीचे आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 25 साल के राशिद के 3 बच्चे, 27 साल के जमशेद के 6 बच्चे हे जबकि उसकी पत्नी गर्भवती हे वही 22 साल के आरिफ की शादी को 4 साल हो गए लकिन अभी तक कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है। एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
 
 
   वही जाँच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि चालक फरार है। केंटरा को पुलिस ने कब्जा में ले लिया है तथा चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर केंटरा चालक की तलाश शुरू कर दी है। तीनो शवों का पोस्टपार्टम अल-आफिया अस्पताल में कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है।

You cannot copy content of this page