भाई-बहन ने क्यों लिखा निर्वाचन आयोग को खून से खत ?

Font Size

गाजियाबाद : नेशनल हाईवे (NH-24) स्थित डासना टोल टैक्स के करीब बनी रोहन एन्क्लेव कॉलोनी निवासी बहन-भाई ने नई दिल्ली स्थित चुनाव आयोग तथा मुलायम सिंह को अपने खून से लिखा पत्र भेजा है। दोनों बच्चों अजीम तथा सना का कहना है कि सपा का चुनाव चिह्न साइकिल प्रदेश मुखिया अखिलेश यादव को ही दिया जाए।

 

उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास कार्य कराए हैं। दोनों बच्चों ने कहा है कि वे दोनों अपनी मर्जी से अखिलेश यादव को अपनी कविता लिख कर भेजते रहे हैं।

 

इतना ही नहीं, दोनों ने धमकी भी दी है कि यदि अखिलेश यादव को चुनाव चिह्न साइकिल न दिया गया तो दोनों ही आत्महत्या कर लेंगे। इसके लिए जिम्मेदार मुलायम सिंह यादव व केंद्रीय चुनाव आयोग होगा।

उल्लेखनीय है कि सना आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देने की तैयारी कर रही है, जबकि अजीम एक स्थानीय मदरसे का छात्र है। इन बच्चों के पिता अनीस अहमद गाजियाबाद स्थित संतोष मेडिकल कॉलेज में क्लर्क हैं।

 

दोनों ने बताया कि वे काफी दिन से मुलायम सिंह तथा अखिलेश यादव की जीतने की दुआ करते रहे हैं, लेकिन पिता-पुत्र में राजनीतिक एवं सार्वजनिक फूट पड़ जाने के कारण उन्हें भारी सदमा है। इस सदमे के चलते ही उन्होंने अपने खून से मुलायम सिंह यादव तथा चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।

 

सना का कहना है कि अखिलेश अंकल ने प्रदेश में जितने काम किए हैं, पहले किसी ने नहीं किए। अखिलेश यादव ने छात्राओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। 2014 में सना ने सपा के लिए एक गीत भी लिखा था। उनका कहना है कि अखिलेश अंकल से प्रभावित होकर उन्होंने निर्वाचन आयोग को यह पत्र लिखने का फैसला किया है।

 

गाजियाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाले सना के पिता अनीस ने बताया कि उनके इस पत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग और मुलायम सिंह यादव के पास भेजेंगे। दोनों बच्चों ने मुलायम सिंह यादव से भी मांग की है कि वह सपा का चुनाव चिन्ह अखिलेश यादव को दे दें।

You cannot copy content of this page