गुरुग्राम 22 जनवरी। गुरूग्राम में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे जिला स्तरीय समारोह में वन, शिक्षा, पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। गुरूग्राम के सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का आज अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार तथा नगराधीश सिद्धार्थ दहिया ने जायजा लिया ।
इस बार आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में 2 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा के विद्यार्थियों द्वारा रागिनी की प्रस्तुति दी जाएगी और राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 43 के विद्यार्थी हरियाणवी और तेलंगाना का मिश्रित लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की टुकड़ियों का भव्य मार्च पास्ट देखने को मिलेगा। परेड का नेतृत्व एसीपी ऊषा कर रही हैं। इन टुकड़ियों में गुरूग्राम पुलिस, टैªफिक पुलिस, गुरूग्राम महिला पुलिस, एनसीसी, गल्र्स गाईड तथा प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां शामिल हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक आर एस सांगवान तथा जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन भी उपस्थित थे।