मुख्यमंत्री मनोहर लाल औद्योगिक प्रतिनिधियों से करेंगे परामर्श : गुरुग्राम में बजट पर होगी चर्चा

Font Size

गुरुग्राम , 7 जनवरी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री अपना पहला औपचारिक बजट पेश करने से पहले 8 जनवरी को गुरुग्राम में प्री-बजट परामर्श बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में सर्विस सेक्टर और रियल एस्टेट सेक्टर के विशेषज्ञों के साथ दो परामर्श बैठकें निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहली बैठक सुबह 10.00 बजे सर्विस सैक्टर के विशेषज्ञों के साथ होगी जबकि दूसरी बजट पूर्व बैठक रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ उसी स्थान पर दोपहर 2 बजे होगी। इसी प्रकार की एक बैठक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 15 जनवरी को फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बजट पूर्व परामर्श बैठक में कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई), द फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई), द नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम), कंसल्टेंसी ऑर्गेनाइजेशन, नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई), ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन, कम्युनिकेशन एंड कनेक्टिविटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर सर्विसेज, हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज, लॉजिस्टिक सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (टेक्नोलॉजी), स्किल डेवलपमेंट और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) रोहतक के विषय विशेषज्ञ भी अपने विचार रखेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री  मनोहर लाल बैठक के दौरान सर्विस सैक्टर और रियल एस्टेट क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव भी आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर वित्त विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जो इन सुझावों को नोट करेंगे ताकि राज्य सरकार के बजट प्रस्तावों में उपयोगी सुझावों को शामिल किया जा सके।

You cannot copy content of this page