ट्रेड यूनियन कॉउंसिल ने गुरुग्राम विधानसभा की तैयारियों समीक्षा के लिए बुलाई बैठक, बनाएंगे घोषणापत्र: कुलदीप

Font Size

गुरुग्राम: उद्योग विहार, सेक्टर 37, खांडसा, नाहरपुर इंडस्ट्रीज एरिया, खेड़की दौला, बिनोला, सिन्धरावली, धारूहेड़ा, बावल इंडस्ट्रीज एरिया में सभी यूनियन की हो रही 26 सितम्बर को प्रजापति चौपाल (माता रोड, सीआरपी चौक) में 2 बजे हो रही बैठक के लिए (गुरुग्राम विधानसभा के चुनावों की तैयारियों हेतु) निमन्त्रण दिया गया, साथ ही आईएमटी मानेसर के सभी यूनियन हाइवे पर स्थित सभी सैंकड़ों यूनियन में निमन्त्रण दिया, जिसमें गुरुग्राम से रेवाड़ी तक सभी यूनियन प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जानकारी मारुति सुज़ुकी मजदूर संघ के अध्यक्ष कुलदीप जांघू ने दी। जांघू ने बताया कि बैठक में गुरुग्राम विधानसभा के लिए चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा तथा आगामी श्रमिकों की महारैली जनसभाएं करने की तारीख जगह पर अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन की तारीख भी तय की जाएगी।

एटक के प्रदेश उपमहासचिव अनिल पंवार, एचएमएस के नेता जसपाल सीटू के प्रदेश अध्यक्ष सतबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी जनविरोधी नीतियों के चलते इस बार श्रमिकों ने अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना लिया है, गुरुग्राम से ट्रेड यूनियन कॉउंसिल उम्मीदवार कुलदीप जांघू भारी मतों से विजयी होंगे।

You cannot copy content of this page