दिल्ली में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते बढ़ाई गईं

Font Size

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टियां एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा बताया कि सरकार का यह आदेश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। मुंबई में जहां इस समय जमकर बारिश हो रही है वहीं दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है।

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली में गर्म मौसम को देखते हुए स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए गर्मी की छुट्टियाँ एक सप्ताह के लिए बढ़ाई जा रही हैं। 8वीं तक बच्चों के स्कूल अब 8 जुलाई से खुलेंगे। बाक़ी क्लास के लिए स्कूल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खुलेंगे।’ अभिभावकों ने केजरीवाल सरकार के इस आदेश का स्वागत किया है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है और पारा अभी भी 42 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश भी हुई जिससे उमस और बढ़ गई है। आपको बता दें कि दिल्ली में लू और गर्मी के कहर के बाद से ही अभिभावकों ने मांग की थी कि स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं जाए तो छोटे बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

You cannot copy content of this page