-एम्स के निर्माण के लिए 4 साल से कर रहा हूं मशकत
रेवाड़ी । केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इन्द्रजीत सिंह ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मनेठी के निर्माण के बारे में कहा कि चुनाव से पहले वे 4 सालों से एम्स के लिए मशकत कर रहे हैं तथा हरियाणा के सीएम ने भी एम्स को लेकर चिठ्ठिïयां लिखी हैं। अपने एक एमपी के फायदे के लिए प्रधानमंत्री भाषण देगा, वित्तमंत्री लोकसभा में यह कहेगा कि इंद्रजीत ङ्क्षसह को जिताना है इसलिए हम एम्स का वहां पर करते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष की तरफ से इस तरह का गलत प्रोपैगेंडा हो रहा है बिना सिर पैर के। वन सलाहकार कमेटी द्वारा जो भी आपत्तियां लगाई गई हैं, सरकार आज के दिन उन पर विचार कर रही है तथा जो रास्ता नजर आएगा उस पर चलकर देखेगी।
केंद्रीय मंत्री ने यह साफ कर दिया कि एम्स हरियाणा के अंदर बनेगा कोशिश है मनेठी में ही एम्स बने मनेठी में एम्स नहीं बनेगा तो फिर भी बनेगा यहीं।