प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कांगेस पार्टी के नेता ने जनता का अपमान किया है

Font Size

नई दिल्ली। राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 55-60 वर्ष तक देश को चलाने वाला एक दल 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं जीत पाया तो क्या इसका मतलब ये हुआ कि देश हार गया। ये तक कह दिया कि देश का किसान बिकाऊ है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि दो-दो हजार रुपये की योजना के कारण किसानों के वोट खरीद लिए गए। कांगेस की ओर से इस प्रकार के बयान देश की जनता का अपमान करने वाला है।

पीएम ने कहा कि मैं मानता हूं कि मेरे देश का किसान बिकाऊ नहीं हो सकता। ऐसी बात कहकर देश के करीब 15 करोड़ किसान परिवारों को अपमानित किया गया है।

इस चुनाव की एक विशेषता है कि ईस्ट,वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी कौने से बहुमत के साथ बीजेपी और एनडीए जीतकर आए हैं। सभी क्षेत्रों में हमें स्वीकृत मिली है। मैं सिर झुकाकर कोटि-कोटि मतदाताओं का अभिनंदन करता हूं।

मोदी ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि भारत की चुनाव प्रक्रिया विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का एक बहुत बड़ा अवसर है। इस अवसर को हमें खोना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि मीडिया के कारण चुनाव जीतें जाते है। पीएम ने सवाल किया कि मीडिया बिकाऊ है क्या? क्या तमिलनाडु और केरल में भी यही लागू होता है ? 17 राज्यों में कांग्रेस एक सीट नहीं जीत पाया। क्या हम कह देंगे देश हार गया?

पीएम ने विपक्ष की तीव्र आलोचना करते हुए पूछा कि अपनी सोच की मर्यादा के कारण इतने बड़े जनादेश को ये कह दें आप तो चुनाव जीत गए लेकिन देश चुनाव हार गया। उनका कहना था कि मैं समझता हूँ इससे बड़ा देश के लोकतंत्र का अपमान नहीं हो सकता, इससे बड़ा जनता का अपमान नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव एक प्रकार से दलों से भी परे देश की जनता लड़ रही थी। देश की जनता ने इस चुनाव को अपने सर पर उठा लिया था और जनता एक प्रकार से ख़ुद सरकार के कामों की बात लोगों तक पहुंचाती थी।

कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की कुछ न कुछ ऐसी समस्या है कि ये विजय को भी नहीं पचा पाते और 2014 के बाद मैं देख रहा हूं कि ये पराजय को भी स्वीकार नहीं कर पाते ।

पीएम ने जोर देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार होते रहे हैं और होते रहने चाहिए। खुले मन से इस पर चर्चा होनी चाहिए। लेकिन बिना चर्चा के ये कह देना कि हम एक देश-एक चुनाव के पक्ष में नहीं हैं, कम से कम चर्चा तो करनीचाहिए। ये समय की मांग है कि देश में कम से कम मतदाता सूची तो एक हो।

पीएम ने कहा कि GST, EVM, Digitization हो या BHIM App सबका विरोध, हर चीज में नकारात्मकता और अन्य चीजों की आपकी इस पराजय में चर्चा होगी।

उन्होंने पूछा कि आप जब थे तो आधार महान था और जब हमने आधार से भ्रष्टाचार कम करने की कोशिश की तो आपको उससे दिक्कत होने लगी।

पीएम मोदी ने पूछा कि आपको OLD INDIA चाहिए क्यों ? वो ओल्ड इंडिया चाहिए जहां पत्रकार वार्ता में कैबिनेट के निर्णय को फाड़ दिया जाए, जहां पूरी नौसेना को सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल किया जाए। वो ओल्ड इंडिया चाहिए जहां जल थल और नभ हर जगह घोटाले ही घोटाले हों क्यों भाई ?

उन्होंने बल देते हुए कहा कि देश की जनता हिन्दुस्तान को पुराने दौर में ले जाने के लिए कतई तैयार नहीं है। देश की जनता अपने सपनों के अनुरूप नए भारत की प्रतीक्षा कर रही है और हम सभी को सामूहिक प्रयासों से सामान्य मानवी के सपनों को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

पीएम ने कहा कि हम जानते हैं कि राज्य सभा में हमारा बहुमत नहीं है।लेकिन इसलिए देश की जनता जनार्दन ने जो जनादेश दिया है उसका अपमान नहीं किया जाना चाहिए ।

राज्यसभा में बहस के दौरान विपक्ष द्वारा झारखण्ड को मोब लिंचिंग का अड्डा बताए जाने के सवाल पर कहा कि अपराध होने पर उचित रास्ता कानून और न्यायिक प्रकिया से निकलना चाहिए। झारखण्ड में आज भी अच्छे लोग रहते हैं। इस प्रकार झारखंड को अपमानित करना ठीक नहीं है। पीएम ने आगाह किया कि गुड टेररिज्म और बेड टेररिज्म से दुनिया को बहुत नुकसान हुआ है।
हिंसा की घटनाएं चाहे झारखंड में हो, असम में हो या पश्चिम बंगाल में हो, हमारा एक मानदंड होना चाहिए। तभी हम हिंसा को रोक पाएंगे।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मानना है कि सरदार साहब अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो शायद आज देश में जम्मू -कश्मीर की समस्या नहीं होती, हिंदुस्तान के गावों की आज जो जद्दोजहद है वो भी न होती । सरदार साहब को कांग्रेस ने देश का पहला गृहमंत्री बनाया था, वो पक्के कांग्रेसी थे। लेकिन मैं हैरान हूं कि जब गुजरात में चुनाव होते हैं तो वो कांग्रेस के पोस्टर में नजर आते हैं, लेकिन देश भर में कहीं नजर नहीं आते।

सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं। मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा “कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में”।

पीएम ने आयुष्मान भारत योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो। अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती। क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है: पीएम मोदी

You cannot copy content of this page