झज्जर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज झज्जर नेहरू कालेज में

Font Size

झज्जर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज झज्जर नेहरू कालेज में 2

– मतगणना आब्र्जवर जय सिंह ने उपायुक्त संजय जून के साथ किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण
– मतगणना कर्मियों की रेंडेमेंनाइजेशन के साथ ही दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
– चार विधानसभा क्षेत्रों की गिनती के लिए लगाई जाएंगी 44 टेबल

झज्जर। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर गुरूवार, 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। शहर के राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रोहतक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहादुरगढ़, बादली, झज्जर व बेरी विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रों का भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त मतगणना आब्र्जवर जय सिंह आईएएस ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून व प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के साथ निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना स्टाफ का विधानसभा स्तर पर रेंडेमेनाइजेशन भी किया गया व मतगणना कर्मियों को संवाद भवन में आयोजित बैठक में मतगणना प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मतगणना आब्जर्वर जय सिंह ने कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्रों का जायजा लेते हुए संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि गुरूवार की सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया की वे स्वयं पूरी मोनिटरिंग करेंगे। उन्होंने परिसर में बने मीडिया सैंटर और कंट्रोल रूम का मुआयना किया। उपायुक्त संजय जून ने मतगणना आब्र्जवर को बताया कि झज्जर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 44 टेबल लगाई गई हैं। जिनमें 64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 टेबल, 65-बादली के लिए 14 टेबल, 66-झज्जर (अ.जा.) व 67-बेरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 10-10 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना प्रक्रिया में बहादुरगढ़ विïधानसभा क्षेत्र के 22 राउंड, बादली के लिए 15 राउंड, झज्जर व बेरी के लिए 19-19 राउंड में मतगणना होगी। प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग एसिस्टेंट व एक माइक्रो ऑब्जर्वर रहेगा।
मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन पर मिलेगा अपडेट रिजल्ट :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना की जानकारी 23 मई को भारत निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन तथा पोर्टल रिजल्ट्स डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध रहेगी। मोबाइल एप तथा पोर्टल पर यह जानकारी राउंडवार अपडेट होगी, ऐसे में कोई भी व्यक्ति लोकसभा चुनाव के परिणाम की जानकारी उक्त एप तथा पोर्टल से अपडेट रिजल्ट जान सकते हैं।
इस मौके पर बादली विधानसभा क्षेत्र के एआरओ व एडीसी सुशील सारवान, बेरी के एआरओ व एसडीएम डा.राहुल नरवाल, बहादुरगढ़ के एआरओ व एसडीएम तरूण कुमार पावरिया, झज्जर की एआरओ व एसडीएम शिखा, डीआईपीआरओ सतीश कुमार व डीआईओ अमित बंसल भी मौजूद रहे।

मतगणना के लिए केंद्र के समीप धारा 144 लागू,सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिला निर्वााचन अधिकारी एवं जिलाधीश संजय जून ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिला के 64-बहादुरगढ़ के मतों की गिनती राजकीय नेहरू कॉलेज की बिल्डिंग नंबर दो की पहली मंजिल, 65-बादली की ऑडिटोरियम बिल्डिंग नंबर तीन, 66-झज्जर (अ.जा.) की बिल्डिंग नंबर एक के भूतल पर तथा 67-बेरी की मतगणना बिल्डिंग नंबर एक की पहली मंजिल पर होगी। मतगणना का कार्य सुचारू तथा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधीश एवं उपायुक्त ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना केंद्र के 300 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। मतगणना कें द्रों के 300 मीटर के दायरे में जुलूस निकालने या पांच व्यक्तियों से अधिक एकत्रित होने पर पूर्ण प्रतिबंद रहेगा। जबकि 500 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। यह आदेश 22 मई व 23 मई को प्रभावी रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कें द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिना पास के किसी भी व्यक्ति की इंट्री मतगणना केंद्र पर नहीं होगी।
झज्जर जिला में विधानसभावार हुए मतदान का विवरण
विधानसभा डाले गए मत कुल प्रतिशत महिला पुरुष
64-बहादुरगढ़ 61855 75157 (अन्य 01) 137013 64.77
65-बादली 55619 65029 120648 70.90
66-झज्जर (अ.जा.) 55327 62801 118128 70.93
67-बेरी 54785 64726 119511 69.79
कुल 227586 267713 495300 68.84
कैप्शन : झज्जर मतगणना केंद्र में एआरओज के साथ निरीक्षण करते मतगणना आब्र्जवर जय सिंह व उपायुक्त संजय जून (फोटो नंबर-1 व 1ए)

You cannot copy content of this page