कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 15 मई को होने वाली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों को परमिशन नहीं दी है। भाजपा के सुनील देवधर ने बताया कि, ‘योगी आदित्यनाथ को 15 मई को दक्षिण 24 परगना जिले की सभी 5 लोकसभा सीटों पर चुनावी रैलियां करनी थी लेकिन चुनाव आयोग ने अनुमति नहीं दी। उन्होंने बताया कि स्मृति ईरानी कल पश्चिम बंगाल आने वाली हैं। उनके लिए जाधवपुर में एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि अंतिम समय में अनुमति देने से इनकार कर दिया गया।
इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि अमित शाह भी सोमवार को जाधवपुर में एक रैली करने वाले थे, लेकिन राज्य प्रशासन ने कल रात इसके लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की भी अनुमति नहीं दी गयी। जावड़ेकर ने कहा, ‘बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है। आज अमित शाह की जाधवपुर में रैली थी। हमने उसकी अनुमति के लिए आवेदन 4-5 दिन पहले किया था। पहले वो कह रहे थे कि अनुमति मिल जाएगी। लेकिन कल रात 8.30 बजे बताया की अब अनुमति नहीं देंगे।’