राष्ट्र हितैषी सरकार के गठन के लिए रामचरित मानस पाठ का आयोजन
नगर निगम जोन-1 के कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
गुडग़ांव : देश में लोकतांत्रिक और मजबूत सरकार के गठन की कामना और मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर पिछले एक माह से लगातार रामचरित मानस मासापरायण पाठ करने के बाद कथा वाचक व आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पं. अमरचंद भारद्धाज ने शुक्रवार को यज्ञ का आयोजन करने के साथ हवन पूजन किया। गुरुग्राम के सर्वाधिक व्यस्त इलाके कमला नेहरु पार्क जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है, उसमें मानस पाठ और हवन यज्ञ का आयोजन कर पं. अमरचंद ने पूरे एक माह तक मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने और राष्ट्रहित करने वाली सरकार को वोट देने के प्रति हजारों लोगों को जागरुक किया।
समापन अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में शहर के पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ सरकार के गठन के लिए अधिकाधिक मतदान जरुरी है। यज्ञ के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद नगर निगम जोन-1 के कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से काफी लोगों, खासकर युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता आएगी।
उन्होंने कहा कि देश को अभी भी एक मजबूत सरकार की जरुरत है और यह तभी संभव है जब हम जाति धर्म के भावना से ऊपर उठकर मतदान करें। यज्ञ के समापन अवसर पर उपस्थित सैकड़ों लोगों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पं. अमरचंद भारद्वाज ने कहा कि हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को पूर्ण करने के लिए ईश्वर का भावपूर्ण स्मरण और यज्ञ और पूजन का आयोजन किया जाता है।
चुनाव भी एक शुभ कार्य एवं लोकतंत्र का पर्व है जिसकी शांतिपूर्ण संपन्नता और देश में एक आदर्श व मजबूत सरकार के गठन की कामना के साथ हमने एक माह तक रामचरित मानस पाठ का अयोजन किया। यज्ञ में अनेकों संगठनों ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक, वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रमादित्य तंवर ने कहा कि चुनाव के लिए एक एक वोट का महत्व होता है। हमें इसके प्रति सबको जागरुक करना चाहिए।
यज्ञ में आहुति डालने वाले लोगों में कृपाल विकास समिति के अध्यक्ष व आयुष्मान मैडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रोपैथी एंड हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डा. ललित गोला, द पॉवर ऑफ ह्यूमन राईट्स फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश नेहरा व अध्यक्ष रोहित मदान, सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के प्रधान महावीर यादव, जनरल सेक्रेटरी राजेश शुक्ला, ओमनगर आरडब्ल्यूए के प्रधान नरेन्द्र यादव, अमर कालोनी आरडब्ल्यूए के प्रधान यादराम यादव, कमला नेहरु पार्क सुधार समिति के अध्यक्ष जगरनाथ मंगला, उपप्रधान गोपाल जिंदल, महासचिव प्रेम बंसल, कोषाध्यक्ष दामोदर लाल मंगला, नारायण सिंह, युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिंकू कुमार, अवधेश कुमार गंगवार, हरीश पाल मदान, तरुण शर्मा, राकेश यादव कार्टरपुरी, प्रमोद सलूजा, उन्मुक्त, बीएल प्रसाद, विजय, रुपकिशोर कौशिक, एमसीजी कॉन्टेक्टर सतीश बंसल, डा. आरके पुंडीर खांडसा, डा. असलम, डा. नवीन, डा. मनोज व राजकुमार अमर कालोनी आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।