दरभंगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश का युवा एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है। ज्ञान, ध्यान, पान और मखान की धरती के लोगों को नमन. नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे नये भारत का सपना देख रहे हैं। एयरस्ट्राइक से सवाल पूछने वाले लोग गायब हो गए हैं, पहले मोदी को गाली देते थे अब ईवीएम को गाली दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है, ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए। मोदी आतंकवाद खत्म करने की बात क्याें करता है, राष्ट्रवाद की रक्षा और आतंकवाद मुद्दा है या नहीं? आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाहिए था, उनकी सुविधा के लिए खर्च होने चाहिए, वे पैसे बम, हथियार पर खर्च करने पड़ रहे। आतंकवाद ने सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है।
पीएम ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों को बधाई कि इनलोगों ने लालटेन को बिहार से विदा कर दिया और घर-घर बिजली पहुंचा दी।