महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों व पेन्सन पाने वालों को दिवाली के तोहफे के रूप में महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि की है। यह एक जुलाई 2016 से लागू होगा। इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 125 फीसदी से बढ़कर 127 फीसदी हो जाएगा।
बताया जाता है कि नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ते बढाने की घोषणा की है. इस निर्णय को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गयी. इस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उल्लेखनीय है कि महंगाई भत्ता साल में दो बार बढाया जाता है.
केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर के 50 लाख केंद्रीय कर्मियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस साल के आरम्भा में ही महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 फीसदी बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया था।