गुरूग्राम में बनेगा जुवेनाइल चिल्ड्रन स्पेशल होम

Font Size

गुरुग्राम । उपायुक्त ने बताया कि जूविनाइल संबंधी मामलों को ध्यान में रखते हुए गुरूग्राम जिला के गांव कालियावास में 8 एकड़ भूमि पर जुविनाइल स्पेशल होम बनाए जाने की योजना है। इसमें एक स्पेशल होम तथा एक आब्र्जवेशन होम बनाया जाएगा। स्पेशल होम में कानून के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल संबंधी मामलों में सजा काट रहे अव्यस्क बच्चों को रखा जाएगा जबकि आब्र्जवेशन होम में उन बच्चों को रखा जाता है जो सजा काटते हुए 18 साल से उपर हो जाते हैं।

गुरूग्राम जिला में इस प्रकार के होम की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। वर्तमान में इस प्रकार का होम फरीदाबाद में है जिसके कारण गुरूग्राम जिला में जूविनाइल जस्टिस एक्ट संबंधी मामलों में सजा काट रहे बच्चों को वहां भेजा जाता था। उन्होंने बताया कि इस होम के निर्माण को लेकर राज्य सरकार को प्रपोजल बनाकर भेज दी गई है। यह होम करनाल में बनाए गए होम की तर्ज पर भी बनाया जाएगा।
जिला पुस्तकालय का होगा जीर्णाद्धार तथा नई लाइब्रेरी का भी होगा विकास

You cannot copy content of this page