समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क़रीब 11 बजे आने की उम्मीद 

Font Size

नई दिल्ली : मिडिया ख़बरों के अनुसार समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला क़रीब 11 बजे आने की उम्मीद  है. समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. संभावना जताई जा रही है कि सुनवाई कर रहे पाँच जजों की पीठ में से से चार जज अलग अलग फैसला देंगे. चर्चा है कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, आरएफ नारिमन, डीवाई चंद्रचूड़ और इंदू मल्होत्रा इस मामले में अपना अलग फैसला देंगे। इसलिए फैसला आने के बाद ही यह साफ़ हो पायेगा कि चारों न्यायाधीशों का फैसला सहमति का है या कुछ न्यायाधीश असहमत हैं .

उल्लेखनीय है की 377 को लेकर सुनवाई कर रही पीठ के पाँचवे न्यायाधीश ए एम खानविलकर हैं।  बताया जाता है कि जस्टिस खानविल्कर अलग से फैसला नहीं देंगे। क्योंकि नियम के मुताबिक़ पीठ में जो न्यायाधीश फैसला लिखते हैं वे ही कोर्ट मे फैसला पढ़ते हैं। इसलिए उस फ़ैसले से सहमति रखने वाले और अलग से अपना फैसला नहीं लिखने वाले साथी न्यायाधीश फ़ैसले पर सिर्फ हस्ताक्षर करते हैं।

अभी 10.30 पर सुप्रीम कोर्ट मे दो वरिष्ठ वकीलों जी सी भरुका और वी ए मोहता की श्रद्धांजली में फुल कोर्ट रिफरेंस होगा. इसमें सभी न्यायाधीश भाग लेंगे। इसके बाद नियमित अदालतें  बैठेंगी।

You cannot copy content of this page