18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन भी भारतीय निशानेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

Font Size

सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश पा लिया

जकार्ता : 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन भी भारतीय निशानेबाजों बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना जलवा कायम रखा । मिडिया की खबर के अनुसार मंगलवार को सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश पा लिया। 16 वर्षीय सौरभ 586 अंकों के साथ पहले स्थान पर है जबकि अभिषेक ने  580 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया है । दक्षिण कोरिया के जिन जोनगोह को 584 अंकों के साथ दूसरा और चीन के वु जियाउ को 582 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

उल्लेखनीय है कि एशियन गेम्स में भारत निशानेबाजी में अब तक तीन मेडल हासिल झटका चुका है। एशियन गेम्स में दूसरे दिन भारत को दो मेडल मिले थे। निशानेबाज लक्ष्य ने सोमवार को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में सिल्वर मेडल हासिल किया था। लक्ष्य ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए मेडल अपने नाम कर लिया था। दूसरी तरफ निशानेबाज दीपक कुमार अपने शानदार प्रदर्शन से पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रौशन किया था। दीपक को पहली बार एशियन गेम्स में मेडल मिला। इसके अलावा निशानेबाजी में रविवार को भी भारत को एक मेडल मिला था। रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता था। 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन यह भारत की झोली में गिरा पहला पदक था।

You cannot copy content of this page