जयपुर, (जीतराम गुर्जर) : कांग्रेश के प्रदेशाध्यक्ष/सचिन
पायलट 26 जुलाई से चार दिवसीय दौरे पर आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे । इस दौरान पायलट आस्ट्रेलियन संसद के सदस्यों, मंत्रियों एवं प्रीमियर ऑफ न्यू साउथ वेल्स से भी मुलाकात करेंगे।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शीशराम गुर्जर ने बताया कि पायलट मेलबोर्न विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्कॉलर्स
से भी संवाद करेंगे। वे आस्ट्रेलिया में निवास कर रहे भारतीय समुदाय के लोगों को कांग्रेश पार्टी की नीतियों से
अवगत करवाएंगे।
आगामी आम चुनाव में भारतीय राजनीति के परिप्रेक्ष्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेश पार्टी के सामने आ रही वर्तमान चुनौतियों के बारे में भी जानकारी देंगे। पायलट सिडनी तथा मेलबोर्न में यात्रा के दौरान थिंक टैंक्स, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों तथा सरकारी प्रतिनिधियों से भी अपने विचार साझा करेंगे।