गुडगाँव की सडकों पर धान की रोपाई कर “आप” ने किया विरोध प्रदशर्न

Font Size

कोई भी सरकार गुडगाँव की समस्याओं को नहीं समझ पाई, यही सबसे बड़ी समस्या : सुधीर यादव

आप नेता का आरोप : 2015 में गडकरी द्वारा किये गए गुडगाँव धौला कुआं जल मार्ग की योजना सिर्फ कागजी

गुरुग्राम | आज आम आदमी पार्टी की गुडगाँव टीम ने प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य सुधीर यादव के साथ मिलकर गुडगाँव में सड़कों पर खड़े पानी व् गुडगाँव नगर निगम की लापरवाही के खिआफ प्रदर्शन किया
M G रोड पर इफ्को चौक के निकट सड़क पर जलभराव की समस्या को उजागर करने के लिय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सडक पर धान की फसल लगाई, और प्रशासन को चेताया की अगर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही पुरे जिले के हर सेक्टर पर प्रदर्शन किये जायेगे और जलभराव की समस्या पर एक जन आन्दोलन खड़ा किया जाएगा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधीर यादव ने इस मोके पर कहा की MG रोड गुडगाँव के पॉश एरिया में आता है उसके बावजूद सड़क पर जगह-जगह जलभराव कोई समस्या है, गुडगाँव के हर सेक्टर में जलभराव के बड़ी समस्या बन गई है और अगर नगर निगम जलभराव की समस्या का समाधान नहीं कर सकता है तो उसे सडको पर धान की फसल बो देनी चहिये
यादव ने कहा की गुडगाँव साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है लेकिन यहाँ के लोग आज भी मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, आज गुडगाँव के लोग बिजली, पानी, सडक और साफ़ सफाई के लिए तरस रहे है, गुडगाँव से केंद्र सरकार व् राज्य सरकार में मंत्री होने के बाद भी गुडगाँव का कुछ भला नहीं हो पा रहा है कोई भी सरकार गुडगाँव की समस्याओं को नहीं समझ पाई, यही नेताओ की सबसे बड़ी समस्या
सुधीर यादव ने नितिन गडकरी के 2015 में दिए ब्यान सवाल खड़े करते हुए कहा की नितिन गडकरी जी ने धोला कुआं से मानेसर वाया गुडगाँव रोपवे का उद्घाटन किया था अब तक वो परियोजना कहा तक पहुंची, ऐसी हवाई घोषनाओ से कुछ नहीं होगा जब तक उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया जा सकता, जलमार्ग के रास्ते धोला कुआँ से गुडगाँव को जोड़ना बेहद बचकाना ब्यान था, ऐसी योजनाए सुनने में और कागजों में अच्छी लगती है | उन्होंने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की खट्टर बताये की गुडगाँव ने पिछले 4 साल में कितना टैक्स दिया और विकास कार्य के प्रोजेक्ट पुरे हुए
इस मोके पर हरियाणा राज्य मीडिया प्रभारी सुधीर यादव के साथ जिला अध्यक्ष महेश यादव, बादशाहपुर के संगठन मंत्री सूर्य देव यादव व् बादशाहपुर के अध्यक्ष धीरज यादव, गुडगाँव लोकसभा के सोशल मीडिया हेड संत कुमार, व् फर्रुख नगर से जितेन्द्र यादव सहित 40 – 50 कार्यकर्ता मोजूद रहे

You cannot copy content of this page