पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ बेटी मरियम के साथ गिरफ्तार

Font Size

नई दिल्ली : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भ्रष्टाचार के आरोप में सजा पा चुके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ शुक्रवार रात स्वदेश लौट गए हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया है। नवाज और मरियम के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए और उन्हें स्पेशल प्लेन से इस्लामाबाद ले जाया जा रहा है।

दूसरी तरफ खबर है कि एयरपोर्ट के बाहर नवाज के समर्थकों की भारी संख्या एयरपोर्ट के बाहर है जबकि अंदर केवल नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर और शहबाज शरीफ के बेटे सलमान को आने की अनुमति दी गई। कहा जा रहा है कि इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर जैमर लगाए गए हैं जिससे यहां आसपास मोबाइल का उपयोग कोई नही कर सके साथ सुरक्षा के कारणों से भी इसे जरूरी समझा गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज को एक भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। इस मामले में नवाज को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।

मीडिया की खबर में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान पहुंचने से पहले ही नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के हजारों कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर पहुंच गए। उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लाहौर में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि नवाज शरीफ इस समय जान-बूझकर पाकिस्तान लौट रहे हैं। पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव है।

You cannot copy content of this page