हरियाणा में अध्यापकों की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से नहीं की गई : धीरा खंडेलवाल

Font Size
चंडीगढ़, 5 जुलाई- स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरा खंडेलवाल ने मीडिया में चल रही आउटसोर्सिंग के माध्यम से स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती करने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि स्कूलों में केवल ग्रुप-डी की बहुउद्देशीय वर्कर्स की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई है। स्कूलों में अध्यापकों व क्लर्कों की भर्ती नहीं की गई है और न ही आगे कभी अध्यापकों की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी।
धीरा खंडेलवाल आज यहां एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में ग्रुप-डी की लगभग 750 बहुउद्देशीय वर्कर्स की भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की गई थी, लेकिन मीडिया में ऐसी खबरें चलाई गई कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से अध्यापकों की भर्ती की जा रही है। इसके साथ ही यह भी मीडिया में आया कि पैसे लेकर भर्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि जेबीटी की जीरो वैकेंसी है, तो अध्यापकों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती करने का कोई औचित्य ही नहीं है। इन खबरों के बाद विभाग द्वारा बहुउद्देशीय वर्कर्स की भर्ती को भी रोक दिया गया है और पैसे लेकर भर्तियां हुई है या नहीं, इसकी भी जांच करवाई जा रही है।

You cannot copy content of this page