पुलिस कमिश्नर के इंटेलिजेंस ने सेक्टर 37 स्थित अवैध शराब के ठेके पर छापेमारी की , 325 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद , दो गिरफ्तार , पूछताछ जारी

Font Size

पुलिस कमिश्नर के इंटेलिजेंस ने सेक्टर 37 स्थित अवैध शराब के ठेके पर छापेमारी की , 325 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद , दो गिरफ्तार , पूछताछ जारी 2

गुरुग्राम । गुरुग्राम के सेक्टर 37 इलाके में अवैध तरीके से चल रहे शराब के ठेके पर पुलिस कमिश्नर के इंटेलिजेंस ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 325 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जप्त की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है

यह अवैध शराब का ठेका

गुरुग्राम के खांडसा रोड में स्थित है। हालांकि स्थानीय पुलिस यहां 24 घंटे चौकसी का दावा करती है लेकिन इस प्रकार की गतिविधियों से उक्त दावे की पोल खुल रही है। क्योंकि इतना बड़ा अवैध कारोबार आखिर कैसे चल रहा था इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर स्थानीय पुलिस को इसकी भनक क्यों नाहीं लगी।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के इंटेलिजेंस ब्रांच ने इस गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पता चला कि शराब का अवैध कारोबार प्रशासनिक मिलीभगत से काफी समय से चल रहा था। पुलिस ने इस छापेमारी में करीब 325 पेटी अंग्रेजी शराब औऱ बीयर बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार

गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाना पुलिस ने शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ आईपीसी और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उनका कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये गोरखधंधा कब से चल रहा है

और इस नेटवर्क में कोउ कौन शामिल हैं।

You cannot copy content of this page