गुरुग्राम । गुरुग्राम के एक निजी स्कूल की बस ने एक बच्चे को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही आर्यन नाम के बच्चे की मौत हो गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव कर तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। स्कूल मालिक के खिलाफ़ भी हो सकती है कार्रवाई
बताया जाता है कि यह घटना भोंडसी के पास गांव रिठौज की है। आज सुबह एक महिला अपने दो बेटों के साथ स्कूल बस में एक बेटे को चढ़ाने आई थी। जब वह अपने बड़े बेटे को बस में चढ़ाने लगी उसी वक्त अचानक दूसरे स्कूल की बस आ गयी और दूसरा छोटा बेटा उक्त बस के नीचे आ गया। बस के कुचलने से घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की यह हालत देख महिला बदहवास हो गयी। मूर्छित हो रही महिला को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने संभाला और सहारा दिया लेकिन उसकी गोद थोड़ी पहले तक खिलखिलाने वाला डेढ़ साल का एक चिराग अब इस दुनिया में नहीं रहा।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ सुभाष बोकन के अनुसार यह घटना आज सुबह लगभग 8.30 बजे की है। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ चल रही है। संभावना प्रबल है कि स्कूल मलिक के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
एक सवाल के जवाब में श्री बोकन ने किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ से मना किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
इस घटना को लेकर इलाके में रोष है और स्कूल मालिक एवं बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ दिनीं पूर्व ही जिला के ए डी सी एवं आर टी ओ आर के सिंह ने दावा किया था कि एक जुलाई से स्कूल बसों की सुरक्षा और सावधानियां मानकों के आधार पर हैं या नही इसकी सघन जांच की जाएगी। लेकिन अब एक निजी स्कूल की बस द्वारा डेढ़ साल के बच्चे को कुचल कर मार डालना जिला के लोगों के लिए बेहद दुखद प्रकरण है।