गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क में चंदा पैकिंग कम्पनी में भीषण आग : लाखों का सामान स्वाहा

Font Size

एक घंटे से लगी आग को बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड की केवल एक गाडी पहुंची 

फोम की कंपनी होने से आग की लपटें तेज गति से फैली 

आस आप के कई गोदाम आग की चपेट में आये  

 

गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क में चंदा पैकिंग कम्पनी में भीषण आग : लाखों का सामान स्वाहा 2गुरुग्राम । गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क इलाके में दोलताबाद रोड पर अवस्थित टेक चंद नगर में चंदा पैकिंग कंपनी में भीषण आग लग गई . आग की लपटें इतनी तेज है कि उसने अपने आगोश में आसपास के भी कई गोदामों को ले लिया . लगभग 1 घंटे से लगी आग को बुझाने के लिए अब तक केवल फायर ब्रिगेड की 1 गाड़ी पहुंची है. राजेंद्र पार्क थाना पुलिस ने इलाके के आसपास लोगों को खाली कराने की कोशिश की. लोगों की भीड़ चारों तरफ जबरदस्त जमा है. रेलवे स्टेशन से दौलताबाद की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बड़ी संख्या में होती है इसलिए यहां भी जाम की स्थिति बनी हुई है. लोग तमाशबीन बने आग की लपटों को देख रहे हैं लेकिन इसे बुझाने में कोई मदद करने की स्थिति में नहीं है. इसमें फोम का काम होने से आग तेजी से पकड़ गयी और देखते ही देखते बेकाबू हो गई.  गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क में चंदा पैकिंग कम्पनी में भीषण आग : लाखों का सामान स्वाहा 3

 

बताया जाता है चंदा पैकिंग कंपनी में फोम से ववल रोल बनाया जाता था.  हालांकि आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. अब तक केवल फायर ब्रिगेड की 1 गाड़ी पहुंची है जो इस भीषण आग को बुझाने में नाकामयाब साबित हो रही है. पुलिस वाले भी लोगों को इस जगह से हटाने में व्यस्त हैं और वह स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं .क्योंकि फायर ब्रिगेड की अब तक दूसरी गाड़ी नहीं पहुंची है. उन्हें भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इंतजार है.

गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क में चंदा पैकिंग कम्पनी में भीषण आग : लाखों का सामान स्वाहा 4कई पुलिसवालों को सामान्य लोगों को भी यह कहते हुए देखा गया कि फोटो खींचने की बजाय फायर ब्रिगेड वाले को फोन करो और उन गाड़ियों को मंगवाओ अन्यथा आसपास के गोदाम और फैक्ट्रियों में भी आग फैल जाएगी और बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है .हालांकि अभी तक इसमें किसी प्रकार की जनहानि की बात सामने नहीं आई है लेकिन चंदा पैकिंग कंपनी के लोग अपने फैक्ट्री से कुछ भी बाहर करने में नाकामयाब रहे. उनके सभी कर्मचारी कंपनी से बाहर हो गए और आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए लेकिन आग इतनी भयानक लगी है कि इस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो रहा है . हालात यह है कि लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के बिना स्वयं को आग के  सामने अक्षम पा रहे हैं. चंदा पैकिंग कंपनी की मालकिन और उनके परिवार के सदस्य वहां बिलख-बिलख कर रोते देखे गए क्योंकि इस आग में उनका करोड़ों का नुकसान  हो गया है.गुरुग्राम स्थित राजेंद्र पार्क में चंदा पैकिंग कम्पनी में भीषण आग : लाखों का सामान स्वाहा 5 

You cannot copy content of this page