राहुल गांधी पर आरएसएस मानहानि मामले में आरोप तय

Font Size

मुंबई :  कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आरएसएस मानहानि मामले में महाराष्ट्र की भिवंडी अदालत में पेश हुए। खबर है कि अदालत ने राहुल पर आरएसएस मामले में आरोप तय कर दिया हालाकिं सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने अपने आप को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में दोषी नहीं हूं। इस मौके पर  महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और अशोक गहलोत भी साथ थे ।

उल्लेखनीय है कि राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत आरोप तय हुए हैं। सुनवाई में कहा कि इस मामले में धारा 499 के तहत ये अपमान है और धारा 500 के तहत ये दंडनीय भी है।

राहुल गाँधी ने एक रैली में अपने भाषण में कथित तौर पर आरोप लगाया था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के लिए आरएसएस की विचारधारा जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि हत्यारा नाथूराम गोडसे महत्मा गांधी को गोली मारने के दिनों में भले ही हिंदू महासभा का सदस्य था, लेकिन इससे पहले वह आरएसएस का भी सदस्य था. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि गोडसे की विचारधारा आरएसएस वाली ही थी .

You cannot copy content of this page