उद्योग मंत्री ने आर डब्ल्यू ए प्रधान पंडित वी के शास्त्री से सड़क निर्माण का शिलान्यास करवाया
सड़क, बूस्टर, स्थानीय पार्क में ओपन जिम एवं स्ट्रीट लाईट सहित कई अन्य विकास कार्य हुए शुरू
सेक्टर की ओर से पंडित शास्त्री ने कम्युनिटी सेंटर वाली सड़क निर्माण की मांग की
उद्योग मंत्री एवं पार्षद ने एक सप्ताह में बनवाने का किया वायदा
फरीदाबाद : हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को स्थानीय सैक्टर 16 निवासियों को करीब पांच करोड़ की कई योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने सेक्टर 16 के लोगों को सड़क, बूस्टर, स्थानीय पार्क में ओपन जिम एवं स्ट्रीट लाईट सहित कई अन्य विकास कार्यो का सेक्टर के आर डब्ल्यू ए के प्रधान पंडित वी के शास्त्री से करवाया. हरियाणा के केबिनेट मंत्री एवं सैकड़ों सेक्टरवासियों की उपस्थिति में पंडित शास्त्री ने नारियल तोड़ कर शुभारम्भ किया. इससे सेक्टर के लोगों को बड़ी सुविधाएं मिलेंगी. इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री गोयल ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और इनका समाधान तत्काल करने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने पंडित शास्त्री को आश्वस्त किया कि इस सेक्टर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहने दी जायेगी.
सेक्टर 16 निवासी इस बात से बेहद खुश थे कि आज आर डब्ल्यू ए के प्रधान पंडित शास्त्री की मांग पर हरियाणा के केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने उनके क्षेत्र का की काया पलट करने का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहे हैं. शहर को सुविधा संपन्न बनाने की कोशिश जोरों पर है. मेट्रो को और विस्तार दिया जाएगा. सड़कों का जाल बिछाए जाने की प्रक्रिया शुरू है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक मात्र एजेंडा प्रदेश का केवल विकास कराना है. लोगों की बड़ी आपेक्षायें हमसे जुडी हुई हैं इसलिए हमें युद्ध स्तर पर काम करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार की ही दें है कि आज फरीदाबाद को स्मार्ट शहर की सूचि में शामिल किया गया और उसके अनुरूप आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने की योजना पर काम चल रहा है.
इस अवसर पर पंडित वी के शास्त्री, मशहूर शिक्षा विद नविन चोधरी व हर्ष चोधरी एवं सेक्टर के गणमान्य लोगो नवीन चोधरी के निवास स्थान पर केबिनेट मन्त्री का शानदार स्वागत किया. लोगों ने कम्युनिटी सेन्टर वाली सड़क बनाने की मांग की. आर डब्ल्यू ए प्रधान पंडित वी के शास्त्री ने सेक्टर वासियों की ओर से इस पर अमल कराने की मांग की. मौके पर मौजूद पार्षद छत्रपाल व केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस सडक को एक सप्ताह में बनवाने का वायदा किया. इस मोके पर विजय शर्मा बलवान सिंह , मुकेश शास्त्री, नवीन चोधरी, रमेश मदान अमित पूरी, पंकज, तिलक राज