76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में जुम्मे की नमाज अता

Font Size

गुरुग्राम, 11 मई। जिला में आज जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी 76 ड्यूटी मैजिस्टे्रट तथा पुलिस के अधिकारीगण अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में दौरा करते रहे। स्वयं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा पुलिस आयुक्त  संदीप खिरवार ने भी नमाज अता करने के स्थानों का दौरा किया। दोनो अधिकारी निरंतर कानून व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए थे। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ही नमाज अता करने के स्थान निर्धारित किए गए थे और जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि किसी को कोई परेशानी ना हो।.

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलावासियों का धन्यवाद किया और आशा जताई कि भविष्य में भी सभी जिलावासी इसी प्रकार शांति बनाए रखेंगे तथा जिला व प्रदेश की उन्नति में सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि नमाज अता करने को लेकर यदि किसी भी पक्ष को कहीं पर आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति जिला प्रशासन के पास दर्ज करवाए और स्वयं कानून हाथ में ना लें। श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन संबंधित पक्षो से बात करके आपत्ति को दूर करवाएगा।

You cannot copy content of this page