Font Size
जब मांगा तो नौकरी से ही निकाल दिया
यूनुस अलवी
मेवात : मेवात के मांडीखेडा स्थित अल-आफिया अस्पातल में ठेके पर लगे कर्मचारियों का शोषण बादस्तूर जारी है जहां हाल ही में 127 एसएचआई कर्मचारियों को बिना नोटिस के हटा दिया गया वहीं एडिशनल स्पोर्ट सर्विस के तहत ठेके पर लगे 24 कर्मचारियों को पिछले ती महीने से मजदूरी नही मिली है। जिसकी वजह से कर्मचारियों द्वारा उधार लेकर चलाया गया कर्जा भी अदा ना होने से उनको परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने जब अधिकारियों से तीन महिने के वेतन की मांगा तो उनको नोकरी से ही यह कहकर हटा दिया कि आपका ठेका 31 जनवरी को समाप्त हो गया है। इसलिए तुम्हारा वेतन नहीं दिया जा सकता।
कर्मचारी नरेश शर्मा , नसीम कटारिया , तालीम खान, इफ्तिकार आलम, सूंदर सिंह, इरफान खान, आरिफ खान ने बताया कि एडिशनल स्पोर्ट सर्विस के ठेके के तहत मांडीखेडा के अल-आफिया अस्पातल में वर्ष 2012 से 115 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जिनमे से 24 कर्मचारियों की सैलरी तो 3 महिने और बाकी की भी काफी दिनों से वेतन नहीं मिल रहा है। इन 24 कर्मचारियों में 10 कंप्यूटर ऑपरेटर, 3 इलेक्ट्रीशियन, 3 हेल्पर, एक पलम्बर और एक उसका हेल्पर, एक कारपेंटर व उसका उसका हेल्पर, दो चिनाई मिस्त्री व दो सफाई कर्मचारी शामिल हैं।
उन्होने बताया कि जब जब उन्होने अधिकारियों ने उनको नया बजट आने और ठेके का एक्सटेंशन कर दिए जाने पर वेतन देने का भरोसा दिया जाता रहा परन्तु अब लगभग साढ़े तीन महीने बाद सभी अधिकारी भी कन्नी काटते नजर आ रहे हैं। उक्त कर्मचारियों का कहना है कि वे एसएमओ, सीएमओ और डीसी से अपनी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं।