गुडगाँव : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के 86वें जन्मदिवस को कांग्रेस वरिष्ठ नेता बेगराज यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया। कार्यकर्ताओं ने बादशाहपुर स्थित कार्यालय पर चौ. भजनलाल जी को श्रद्वाजलि दी और गरीब व बेसहारा लोगों को फल वितरीत किये। इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता महेश घोड़ारोप, सतबीर पहलवान, विकमजीत यादव, पंकज त्यागी, मुकेश सैनी, बिजेन्द्र बोहरा, रामअवतार पहलवान, सुरेन्द्र यादव, गोपाल यादव, गिरधारी यादव, रवि यादव, रामसिंह, किशन यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कांग्रेस नेता बेगराज यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति में चौ. भजनलाल ऐसे एकमात्र नेता थे जो 36 बिरादरी को साथ लेकर चलते और सभी का समान विकास कराते थे इसी कारण आज प्रदेश का हर नागरिक उन्हेें नम अंाखों से श्रद्वाजलि दे रहा हैं। उन्होंने कहा कि विपरित परिस्थतियों से जूझने और चक्रव्यूह से विजेता की तरह निकलने का उदाहरण 1989 का फरीदाबाद लोकसभा चुनाव भी रहा है। मेव बहुल फरीदाबाद में उन्होंने दिग्गज नेता चौ. खुर्शीद अहमद को उस समय 1 लाख 37 हजार वोटों से शिकस्त दी और हिसार को छोडक़र फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद बनने का भी गौरव प्राप्त किया था ये जीत उनकी लोकप्रियता व विकास की जीत थी।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के अधूरे बचे काम को पूरा करने के लिए उनके सुपुत्र कांग्रेस वरिष्ठ नेता एंव विधायक चौ. कुलदीप बिश्रोई उनके नक्से कदम पर चलकर आम लोगों की आवाज उठा रहे हैं जिससे हरियाणा की जनता उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के राज में जहंा प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र का समान विकास होता था वही सभी क्षेत्र के युवाओं को बराबर की नौकरियंा दी जाती थी जिससे हर वर्ग खुश रहता था। उन्होंने कहा कि जिस तरह चौ. भजनलाल ने सभी वर्गो को साथ लेकर चले थे उसी तरह चौ. कुलदीप बिश्रोई ने सदैव समाज के हर वर्ग की नीतियों के लिए संघर्ष किया और कभी भी झूठ की राजनीति नहीं की। यही कारण है कि आज चाहे दक्षिण हरियाणा हो, उत्तर हरियाणा पश्चिम हर क्षेत्र में कुलदीप बिश्नोई के प्रति लोगों में गहरा लगाव है और हर प्रदेशवासी उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना चाहता है।
—————————————————————————