हिन्दू क्रांति दल की मुहीम
www.bloodfornation.com पंजीकरण करने की अपील
गुरुग्राम : आज अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में राष्ट्रीय संरक्षक अजय सिंघल ने आरोप लगाया कि चायना भी हमारे देश के खिलाफ पाकिस्तान को सहयोग कर रहा है. उसने हमारे देश का पानी भी बंद कर दिया तो हमारा परम कर्तव्य है कि हम लोग चीन को सहयोग न करें. सबसे पहले उनका सामान नही ख़रीदने का निर्णय लिया और लोगो को भी जागरूक करने का निर्णय लिया गया । इस मौके पर दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि दल की भारतीय सेना की ओर से राष्ट्र व्यापी मुहीम छेडा गया है.
उनका कहना है कि अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा युद्ध स्तर पर संपूर्ण हिंदुस्तान में भारत पाकिस्तान के हालात को देख कर भारतीय जवानों के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसको नाम दिया गया है खून से तिलक करो. इस अभियान के लिए एक वेबसाईट बनायीं गयी है ब्लड फॉर नेशन
www.bloodfornation.com . ऐसे हालात में जंग शुरू होने पर भारत सरकार भारतीय सेना को युद्ध के साजो-सामान मुहैया करवा देगी परंतु आम जनता से सेना को जो अपेक्षा रहेगी, वह है खून। भारतीय जवानों की मदद के लिए अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमे कम से कम 1 लाख भारतीयों को पंजीकृत किया जायेगा और जरूरत पड़ने पर भारतीय जवानों को खून दी जायेगी.
उन्होंने आह्वान किया कि अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल सभी देशवाशियो से निवेदन करता है की ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस अभियान से जोड़ें और वो सेना जो हमारी और देश की रक्षा के लिए दिन रात अपनी जिंदगी की चिंता किये बिना हमारी रक्षा कर रही है उनकी मदद कीजिये .
अजय सिंघल ने कह कि हमें गर्व होना चाहिये कि हमारा खून हमारे भारतीय जवानों के रगों में बहेगा. उन्होंने सभी को इस वेबसाइट पर www.bloodfornation.com पंजीकरण करने कि अपील की.
उनके अनुसार इसी कड़ी में आगामी 11 तारीख को मध्यप्रदेश के मण्डला में आयोजित कार्यक्रम में भी अधिक से अधिक युवाओ को जोड़ा जाएगा और संगठन की 16 प्रदेश में इकाइयां है और 570 के करीब जिलो में संगठन कार्य कर रहा है और 11 को कार्यक्रम के माध्यम से सभी जिलों में रक्त से तिलक करो कार्यक्रम की शुरुआत हो जायेगी और 15 तारिख तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। इस मुहीम के बाद जो डाटा तैयार होगा उसको भारत सरकार और सेना के अधिकारियो के साथ साझा किया जाएगा ताकि जिस भी ग्रुप की जरूरत महसूस होने पर एक क्लिक पर सम्बन्धित ग्रुप के लोगो को रक्त दान के लिए आमंत्रित किया जा सके और देश हित में अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के योद्धा हर समय तैयार खड़े होंगे।
। इस मौके पर दल के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव मित्तल जी ने कहा कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर देश की जनता में पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को, आतंकवादियों को खुले तौर पर समर्थन कर रहे चीन का पूरे देश में जबरदस्त विरोध हो रहा है।