Font Size
ढेसी ने हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
गुडग़ांव। हरियाणा दिवस पर गुडग़ांव में होने वाले हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की भव्यता को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव दीपेन्द्र सिंह ढेसी ने आज सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गुडग़ांव पहुंचकर समारोह स्थल ताऊ देवी लाल खेल परिसर में जिला अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही तैयारियों का जायजा लिया.
मुक्य सचिव कि अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त मुख्य सचिव
(गृह विभाग) राम निवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव (लोक निर्माण विभाग) हरदीप कुमार, पुलिस महानिदेशक के पी सिंह, हरियाणा भवन के प्रधान स्थानीय आयुक्त आनन्द मोहन शरण, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरों, स्वर्ण जयंती समारोह के लिए नियुक्त समन्वयक राजीव शर्मा (सेवानिवृत आईएएस), गुडग़ांव के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश सहित कई वरिष्ठ अधिकारियो ने भाग लिया।
सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में होगा हरियाणा स्वर्ण उत्सव
मुख्य सचिव ने कहा कि आने वाली 1 नवम्बर को हरियाणा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे कर रहा है और राज्य सरकार ने इस दिन से 31 अक्टूबर 2017 तक हरियाणा स्वर्ण उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस उत्सव का शुभारंभ पहली नवम्बर अर्थात् हरियाणा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुडग़ांव से करेंगे। समारोह में हरियाणा के सांसद, मंत्रीगण तथा विधायकगण तो होंगे ही, उनके अलावा, केन्द्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व सांसद आदि भी आमंत्रित किए गए हैं। उस दिन भव्य समारोह गुडग़ांव के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।
हरियाणा कि 50 वर्षों की गौरवगाथा का होगा गुणगान
उन्होंने कहा कि हरियाणा दिवस पर गुडग़ांव में आयोजित होने वाले इस समारोह में हरियाणा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से लेकर गत 50 वर्षों की गौरवगाथा लोगों के सामने प्रदर्शित की जाएगी। इसमें महाभारत काल से शुरू करके, 1857 की भारत की आजादी की प्रथम लड़ाई मे हरियाणावासियों का योगदान, पानीपत के युद्ध, रेजांगला युद्ध, हिसार के राखीगढ़ी में सिंधु घाटी सभ्यता से भी प्राचीन सभ्यता के अवशेष आदि जैसे हरियाणा की धरती से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंग, हरियाणा की खेलों में उपलब्धियां, जांबाज सैनिकों की वीरता , बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी उपलब्धियां लाइट एंड साऊंड तथा वाटर लेजर शो के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी।
50 पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे पीएम मोदी
इतिहासकारों से संपर्क करके हरियाणा से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जा रही हैं जिनको भी इस समारोह में प्रदर्शित किया जा सकता है। इसके अलावा, डिजीटल हरियाणा व प्रदेश की उपलब्धियों को दर्शाती हुई लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। हरियाणा की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 50 नई योजनाओं की भी शुरूआत करेंगे और 50 पूरी हो चुकी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
25 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश
श्री ढेसी ने समारोह स्थल का अवलोकन किया और समारोह की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध तरीके से समारोह की तैयारियों मे जुट जाएं। उन्होंने कहा कि त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए समारोह की सभी तैयारियां 25 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएं ताकि उच्च अधिकारियों की टीम इसके तुरंत बाद अंतिम रिहर्सल का जायजा ले सके। समारोह में पहुंचने वाले विशिष्ट अतिथियों तथा आम जनता की बेहतरीन सीटिंग प्लॉन तैयार करने के लिए राष्ट्रमंडल खेलों तथा विशाखापट्टनम में हुए फ्लीट रिव्यू आदि का भी अध्ययन किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के लिए भी समय सीमा तय करने के निर्देश दिए। समारोह की तैयारियो का जायजा लेने के लिए गुडग़ांव के मंडलायुक्त डा. डी सुरेश को जिम्मेदारी दी गई है। वे समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा करके मुख्य सचिव तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को अवगत करवाते रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि समारोह की तैयारी में किसी प्रकार की ढिलाई ना बरती जाए।
दिल्ली की सीमा से समारोह स्थल तक भव्य सजावट
इस समारोह की तैयारियों के अंतर्गत दिल्ली की तरफ से गुडग़ांव में प्रवेश से लेकर समारोह स्थल तक पूरे रास्ते को भव्य ढंग से सजाया जाएगा। सडकों की मरम्मत करवाने के अलावा बिल्डिंगों पर थीम लाइटें लगाई जाएंगी। मुख्य सचिव ने सफाई करवाने पर भी बल दिया जिस पर गुडग़ांव के उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त टी एल सत्यप्रकाश ने बताया कि हाल ही में नगर निगम द्वारा 4 स्वीपिंग मशीनें खरीदी गई हैं और प्रत्येक मशीन हर रोज़ 40 किलोमीटर की सफाई करेगी। इसके अलावा, सफाई कार्य में ज्यादा लोग लगाए जाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समारोह स्थल पर सफाई के मामले में जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाया जाएगा। मुख्य सचिव ने समारोह स्थल पर अग्रि शमन के भी पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए जिस पर उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम में 10 फायर ब्रिगेड हैं, फिर भी आवश्यकता हुई तो पड़ोसी जिलों से और मंगवा ली जाएंगी। इसके अलावा, मुख्य सचिव ने ट्रेफिक आवागमन सुचारू बनाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाई पूरण कुमार, लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ राकेश मनोचा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक ए के शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ए के जैन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल, गुडग़ांव उत्तरी के एसडीएम सुशील सारवान, गुडग़ांव दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के एसडीएम रविन्द्र यादव, नगराधीश अल्का चौधरी, शीतला माता बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वत्सल वशिष्ट, हुडा संपदा अधिकारी तरूण पांवरिया व संजीव सिंगला सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।